Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नववर्ष की पूर्व संध्या पर कटे वाहनों के 986 चालान

Published

on

Loading

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंगियों पर नजर रखने के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में 986 वाहन चालकों के चालान काटे। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 608, जबकि खरतनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर 54 वाहन चालकों के चालान काटे।

विशेष आयुक्त (यातायात) मुक्तेश चंद्र ने आईएएनएस से कहा, “पूरी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के कुल 100 दलों को तैनात किया गया था और अधिकांश चालान मध्य दिल्ली के इलाकों में काटे गए।”

उन्होंने कहा, “लापरवाही से गाड़ी चलाने पर 353 वाहनों को जब्त किया गया है।”

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending