Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली : टैक्सी में महिला से दुष्कर्म, चालक गिरफ्तार

Published

on

नई-दिल्ली,राष्ट्रीय-राजधानी-दिल्ली,दुष्कर्म,मेट्रो-स्टेशन,सीएनजी

Loading

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक 32 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला ने दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन से घर जाने के लिए टैक्सी किराए पर ली थी। एक सुनसान जगह पर ले जाकर टैक्सी चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने कुछ समय तक पीछा करने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना गुरुवार रात पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में घटी। पीड़ित महिला ने रात 10.30 बजे के करीब द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन से मधु विहार स्थित अपने घर जाने के लिए काले रंग की पीली पट्टी वाली एक टैक्सी किराए पर ली थी।

राजधानी में पिछले चार माह में इस तरह की यह दूसरी वारदात है। पुलिस उपायुक्त आर.ए. संजीव ने कहा कि पीड़ित महिला पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक शॉपिंग माल में काम करती थी। उपायुक्त ने बताया कि टैक्सी चालक रमेश कुमार (38) ने एक और सवारी को टैक्सी में बैठाया था जिसे उसने राजापुरी में उतार दिया। इसके बाद वह महिला को सीएनजी भरवाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया। अधिकारी ने बताया कि एकांत जगह ले जाने के बाद चालक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने आपराधिक हमले का विरोध किया तो आरोपी ने उसके सिर और चेहरे पर मुक्का और थप्पड़ मारा।

पास से ही गुजर रहे एक स्कूटर चालक ने महिला के चीखने की आवाज सुनी तो घटनास्थल से 75 मीटर दूरी पर खड़ी दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष की गश्ती वैन को इसकी सूचना दी। जैसे ही पुलिस की वैन घटनास्थल पर चक्कर लगाते हुए पहुंची, टैक्सी चालक महिला के साथ गाड़ी लेकर भाग निकला। आधा किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस टैक्सी को रोकने में कामयाब रही। संजीव ने कहा, “चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन हमने उसे गिरफ्तार कर लिया।” पुलिस ने कहा कि चालक नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है और 1996 से टैक्सी चला रहा है।

उस पर दुष्कर्म, जानबूझकर चोट पहुंचाना और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि राजधानी में बीते साल पांच दिसंबर को इसी तरह का एक और मामला सामने आया था। टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबेर की एक टैक्सी में चालक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था। 32 वर्षीय आरोपी चालक के खिलाफ फिलहाल मामले की सुनवाई चल रही है।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending