Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तकनीकी गड़बड़ी से कुछ देर थमी मेट्रो की रफ्तार

Published

on

Loading

नई दिल्ली| द्वारका-नोएडा सिटी सेंटर मार्ग स्थित रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन के नजदीक दिल्ली मेट्रो सेवा तकनीकी गड़बड़ियों के कारण सोमवार सुबह प्रभावित हुई। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के सैकड़ों यात्रियों को तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

करोल बाग से रामकृष्णा आश्रम मार्ग स्टेशन के बीच मेट्रो में तकनीकी गड़बड़ी देखी गई, जिससे यात्रा में 30 मिनट की देरी हुई।

छह अगस्त, 2014 को दिल्ली मेट्रो में सबसे अधिक 27 लाख लोगों ने यात्रा की थी, 10 लाख यात्री द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली मार्ग तथा 9.62 लाख लोगों ने जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर मार्ग पर यात्रा की थी।

 

प्रादेशिक

लखनऊ में दोस्त पर महिला से रेप का आरोप, केस दर्ज

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप महिला के दोस्त पर लगा है। महिला ने इस बाबत तालकटोरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसे अक्टूबर 2023 में आलमबाग बस स्टैंड के पास एक होटल में ले गया। जहां यौन उत्पीड़न करने से पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया।

इसके बाद आरोपी ने उसकी नग्न तस्वीरें खींच लीं। आरोपी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उससे फोन पर ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहा है। आरोपी ने अब तक पीड़िता से जबरन 50 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। जब आरोपी ने पांच लाख रुपये की मांग शुरू की तो पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मुंबई के दादर स्थित एक स्कूल में ड्राइवर का काम करता है।

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, आरोपी लगातार महिला के मोबाइल पर कॉल कर धमकियां दे रहा है। पीड़िता तालकटोरा स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। मानसिक प्रताड़ना की वजह से उसने नौकरी भी छोड़ दी है। तालकटोरा थाने के एसएचओ केसी दुबे ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Continue Reading

Trending