Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में घने कोहरे के कारण राजमार्ग, हवाईअड्डे बंद

Published

on

Loading

बीजिंग| चीन के शेनडोंग प्रांत के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा, जिस कारण कई राजमार्ग बंद रहे और उड़ानों में विलंब हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय मौसम विभाग ने शनिवार सुबह भारी कोहरे (येलो अलर्ट)की चेतवानी जारी की और पश्चिमोत्तर और उत्तरी इलाकों में दृश्यता 500 मीटर से भी कम रहने की का पूर्वानुमान जताया।

शेनडोंग में 11 राजमार्गो के 70 से अधिक टोल स्टेशन अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए।

कम दृश्यता के कारण प्रांतीय राजधानी जिनान में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की उड़ानें प्रभावित हुईं। लगभग 20 उड़ानें विलंबित या रद्द की गईं।

इधर, राजधानी बींजिंग में दो दिन तक घना कोहरा छाए रहने के बाद शनिवार को मौसम साफ रहा।

पर्यावरण सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, बीजिंग और इसके आसपास के इलाकों को पांच दिनों तक भारी वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ सकता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तानी सेना में अल्पसंख्यक समुदाय की महिला बनी वन स्टार जनरल, पीएम शाहबाज ने दी बधाई

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना में एक ईसाई महिला को ब्रिगेडियर के पद पर प्रमोट किया गया है। वह अल्पसंख्यक समुदाय से वन स्टार जनरल रैंक तक पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना चिकित्सा कोर में सेवारत हेलेन मैरी रॉबर्ट्स उन अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें चयन बोर्ड ने ब्रिगेडियर और पूर्ण कर्नल के रूप में पदोन्नत किया।

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलेन की कामयाबी इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि बीते साल रावलपिंडी के क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस समारोह के दौरान पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर पहुंचे थे। इस दौरान मुनीर ने पाकिस्तान के विकास में ईसाई समुदाय की भूमिका की सराहना की। मुनीर ने ईसाई समुदाय के लिए गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया था।

हेलेन रॉबर्ट्स को आर्मी मेडिकल कोर में ब्रिगेडियर के पद पर पदोन्नति के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ ने बधाई दी है। शरीफ ने कहा, ‘पाकिस्तानी ईसाई समुदाय की सदस्य ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स ने यह प्रतिष्ठित रैंक हासिल करने वाली अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि से पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है। पूरे देश को ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स और उनके जैसी अल्पसंख्यक समुदाय की हजारों मेहनती महिलाओं पर गर्व है, जो विशिष्टता के साथ देश की सेवा कर रही हैं।’

पाकिस्तान के दूसरे भी कई नेताओं ने ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए की है। सोशल यूजर्स ने कहा कि हेलेन की सफलता दिखाती है कि पाकिस्तानी महिलाएं किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकती हैं और किसी से पीछे नहीं हैं।

 

Continue Reading

Trending