Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गोवध पर साक्षी महाराज बोले- हमारी मां को मारा तो मर जाएंगे या मार देंगे

Published

on

Loading

लखनऊ। नोएडा के दादरी में बीफ खाने की अफवाह पर मोहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में बयानबाजी का दौर जारी है। गोहत्या से जुड़े सवाल पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को कहा कि अगर हमारी मां को मारा गया तो हम मरने और मारने, दोनों के लिए तैयार हैं। भाजपा सांसद ने यूपी सरकार पर मुआवजे को लेकर दोहरी नीति अपनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में हिंसा की और भी घटनाएं हुई हैं, लेकिन उनमें पी‍ड़ि‍तों को आर्थि‍क मदद क्यों नहीं दी गई।

भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने सपा नेता आजम खान पर जमकर हमला बोला और दादरी मामले में उन्हें पाकिस्तानी एजेंट भी करार दे दिया। साक्षी ने ऐलान कर दिया कि कोई हमारी मां का अपमान करेगा तो या तो मर जाएंगे या मार देंगे। साक्षी ने कहा कि आज़म पाकिस्तान से मिले हुए हैं। वह भी पाकिस्तान की तरह हमारी शिकायत यूएन में उठा रहे हैं। कभी वह भारत माता को डायन बताते हैं, कभी अमित शाह को शैतान बताते हैं। मुझे लगता है कि आजम मेंटली बीमार व्यक्ति हैं उन्हें आगरा या रांची में भर्ती करवा देना चाहिए।

भाजपा सांसद ने कहा कि मैं किसी भी हत्या का समर्थक नहीं हूं, लेकिन अगर जनता कानून को हाथ में ले ले तो सरकार का नकारापन होगा। हम कुरान और इस्लाम के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते क्यूंकि वो उनकी आस्था का प्रश्न है। वैसे ही गाय, श्रीराम ये हमारे आस्था का प्रश्न है।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending