Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कोहली, डिविलियर्स ने रचा टी-20 में साझेदारी का विश्व कीर्तिमान

Published

on

मुंबई,वानखेड़े स्टेडियम,इंडियन प्रीमियर लीग,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,अब्राहम डिविलियर्स,आईपीएल-8, विराट कोहली,

Loading

मुंबई | वानखेड़े स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 133) ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) के साथ टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व कीर्तिमान रच दिया। डिविलियर्स ने आईपीएल-8 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के अलावा कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 215 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई।

टी-20 क्रिकेट में यह किसी भी विकेट के लिए और रनों के लिहाज से भी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड आईपीएल के ही चौथे संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श की जोड़ी ने 206 रनों की साझेदारी कर कायम किया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ कप्तान विराट कोहली की टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के फैसलो को सही ठहराते हुए डिविलियर्स ने 59 गेंदों में 133 रनों की तूफानी पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। आईपीएल के इतिहास में यह तीसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का कीर्तिमान गेल के नाम है। गेल ने 28 अप्रैल, 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेल यह कीर्तिमान बनाया था।

मैक्लम इस क्रम में दूसरे स्थान पर हैं। मैक्लम ने आईपीएल के पहले संस्करण में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 158 रनों की नाबाद पारी खेल यह उपलब्धि हासिल की थी। डिविलियर्स का आईपीएल में यह दूसरा शतक है। डिविलियर्स ने आईपीएल के दूसरे संस्करण में 23 अप्रैल, 2009 को दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

आईपीएल में अब तक कुल तीन बार 200 से अधिक रनों की साझेदारी हुई है, जिसमें दो साझेदारियों में कोहली शामिल रहे हैं। कोहली ने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स के लिए ही 17 मई, 2012 को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ क्रिस गेल के साथ 204 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई थी। कोहली ने इसी मैच में आईपीएल में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह पांचवें बल्लेबाज बन गए। कोहली से पहले आईपीएल में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चार बल्लेबाज सुरेश रैना, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और गेल हैं।

नेशनल

प्रेम शुक्ल ने सुल्तानपुर में डाला वोट, कहा- अबकी बार 400 पार

Published

on

Loading

 

सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में हो रहे मतदान में आज सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने मतदान किया।

प्रेम शुक्ल ने गृह ग्राम बनभोकार में बने “मतदान केंद्र” “प्राथमिक विद्यालय बनभोकार” पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान स्थल से कुछ दूरी पर पत्रकारों से भी मुखातिब हुए।

इस दरम्यान प्रेम शुक्ल ने पार्टी का संकल्प दोहराते हुए कहा इस बार 400 सीटें पाना सुनिश्चित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चार जून को NDA को जनता तीसरी बार विकसित भारत के लिए देश की कमान संभालने के अपना आशीर्वाद देगी।

उन्होंने निवर्तमान सांसद भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी की जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए ऐतिहासिक मतों से जीत मिलने की बात कही।

Continue Reading

Trending