Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर : 4 आतंकी ढेर, 2 सैनिक शहीद, नागरिक की भी मौत

Published

on

Loading

कश्मीर में हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, तीन जवान शहीद

 

o्रीनगर| दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, और इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ के बाद नागरिकों और सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्ष में एक नागरिक की भी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों ने फ्रिसल गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गांव को घेर लिया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “सुरक्षाबलों की ओर से चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की।” इस दौरान घायल राष्ट्रीय रायफल्स के दो जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया।

मुठभेड़ में तीन नागरिक और तीन सैनिक घायल हो गए हैं, जिसमें एक नागरिक अशक ऋषि की बाद में मौत हो गई।

ऋषि की मौत की खबर फैलने के बाद, नाराज गांव वालों ने घरों से निकलकर पथराव शुरू कर दिया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

कुछ रपटों के अनुसार, संघर्ष में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों सहित दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

आतंकवादियों के शव को मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है।

सुरक्षाकर्मी इलाके में अन्य आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के मद्देनजर तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending