Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एफ्कॉन-2017 के मेजबानों की अंतिम सूची में घाना शामिल

Published

on

Loading

अक्रा (घाना)| अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (एफ्कॉन) के 2017 संस्करण की मेजबानी के लिए दावेदारों की जारी अंतिम सूची में घाना भी शामिल है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अफ्रीका फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) के समक्ष मेजबानी की दावेदारी पेश करने वाले सात देशों में से घाना, मिस्र, गैबन और अल्जीरिया के नाम अंतिम सूची में शामिल किए गए हैं। सीएएफ ने कार्यकारी समिति की बैठक के बाद सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, “कार्यकारी समिति अब उस दिन का निर्धारण करेगा, जिस दिन मेजबान देश के लिए मतदान होंगे।”

मेजबान देश की घोषणा 2015 के शुरुआत में कर दी जाएगी। इससे पहले लीबिया को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी, लेकिन अस्थिर सुरक्षा स्थितियों के चलते लीबिया ने मेजबानी से हाथ पीछे खींच लिया। घाना ने मेजबानी पाने के लिए 11 सदस्यों वाली एक समिति गठित की है। घाना के युवा एवं खेल मंत्री को पूरा विश्वास है कि उन्हें एफ्कॉन-2017 की मेजबानी का मौका मिल जाएगा।

खेल मंत्री आयारिगा ने हाल ही में कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि अल्जीरिया और अन्य इच्छुक देशों की जगह घाना की दावेदारी कहीं अधिक मजबूत साबित होगी।” घाना अगर मेजबानी की दावेदारी जीत जाता है तो वह दूसरी बार अफ्रीकी महाद्वीप के सर्व प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले घाना 2008 में टूर्नामेंट का आयोजन कर चुका है और तीसरे स्थान पर रहा था।

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending