Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इस्तीफा दें एनडीएमसी उपाध्यक्ष तंवर : आप

Published

on

Loading

नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को एनडीएमसी उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर के इस्तीफा और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। तंवर पर कथित रूप से एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप है। आम आदमी पार्टी के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 19 नवंबर को पश्चिमी दिल्ली के नरायणा पुलिस थाने के बाहर एक महिला को गाली देकर और उस पर प्रहार कर तंवर ने सार्वजनिक तौर पर महिला की मर्यादा का उल्लंघन किया है।

पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर तंवर को बचाने का आरोप लगाया है। आम आदमी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “यह चौंकाने वाला है कि दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण तंवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से बच रही है, और मामले को रफा-दफा करना चाहती है।” बयान के मुताबिक, “मामला 19 नवंबर का है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा नेता को गिरफ्तार न कर पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है।”

आप ने कहा कि पीड़ित महिला ने नरायणा पुलिस थाने के स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) को तंवर और उसके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी थी। तंवर पर आरोप है कि उन्होंने पहले महिला को डराया, फिर गालियां दी और सार्वजनिक तौर पर उसे थप्पड़ मारा। आप ने पूछा, “हम इस मामले पर भाजपा का पक्ष जानना चाहते हैं। यह पार्टी अपने नेता के इस कृत्य का समर्थन करती है? और क्या उन्हें एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) के उपाध्यक्ष पद पर बना रहना चाहिए?” साथ ही बयान में आप ने कहा, “क्या यही भाजपा का दिल्ली में सरकार चलाने का प्रतिरूप है। इस तरह के लोगों को एनडीएमसी में रखा क्यूं गया है।”

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending