Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आईएएस अधिकारी की मौत की सीबीआई जांच की मांग

Published

on

अगरतला,आईएएस-एसोसिएशन,कर्नाटक,अधिकारी-डी-के-रवि,सीबीआई

Loading

अगरतला | आईएएस एसोसिएशन की त्रिपुरा शाखा ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कर्नाटक के युवा अधिकारी डी.के. रवि की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। एसोसिएशन के सचिव एम. नागराजू ने एक बयान में कहा, “आईएएस एसोसिएशन की त्रिपुरा शाखा ने रवि की संदिग्ध मौत से जुड़े सवालों पर विचार करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।”

“एसोसिएशन महसूस करता है कि पारदर्शिता और न्याय के लिए सीबीआई जांच की मांग न्यायोचित है। इसलिए एसोसिएशन उचित प्राधिकरण से तुरंत सीबीआई जांच के आदेश देने का आग्रह करता है।” गौरतलब है कि सोमवार को बेंगलुरू में 2009 बैच के आईएएस अधिकारी रवि अपने निवास पर मृत पाए गए थे।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में घर से मिले मां-बेटे के शव मिलने से सनसनी, कैश और गहने गायब

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद आज डबल मर्डर से दहल गया। यहां लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका कालोनी के एक घर से मां-बेटे की लाशें मिली हैं, जो बेड पर खून से सनी हालत में पड़ी थीं। वहीं जांच में पता चला कि घर में रखने गहने और कैश गायब हैं। यशोदा के पति हरि नारायण की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी। बेटा बिजेंदर दिव्यांग था।

घटना मकान की दूसरी मंजिल पर हुई है। बाकी परिवार तीसरी मंजिल पर सो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतक यशोदा देवी पत्नी हरि नारायण, परिवार के साथ रहती थीं।

यशोदा के पति की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। यशोदा का बेटा बिजेंदर दिव्यांग था। मकान की तीसरी मंजिल पर बिजेंद्र का भाई धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है। सुबह यशोदा और उसके बेटे बिजेंद्र का शव कमरे में बेड के ऊपर मिला।

दोनों लहूलूहान पड़े थे। धर्मेंद्र के बच्चे जब नीचे आए तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। परिवार का आरोप है कि हत्यारे घर में घुसे और यशोदा और बिजेंद्र की हत्या कर दी।

Continue Reading

Trending