Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर, चुनौती से निपटना जरूरी : थरूर

Published

on

Loading

नई दिल्ली| कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारतीय अर्थव्यवस्था की दिशा और इसके विकास पर भरोसा जताया है और कहा कि तेज विकास के लिए बिजली किल्लत और लालफीताशाही जैसी चुनौतियों से निपटना होगा। यहां रविवार को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘बियोंड द वाशिंगटन कंसेंसस : पब्लिक पोलिसी एंड फ्यूचर ऑफ डेवलपमेंट असिस्टेंस’ में थरूर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने वैश्विक आर्थिक मंदी के दिनों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, “विदेशों में रहने वाले भारतीय देश के प्रति वफादार हैं। वे लगातार निवेश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि अधिकांश निवेश खाड़ी देशों में रहने वाले भारतवंशी कामगारों ने किया है।

उन्होंने कहा कि देश में बचत करने की आदत ने भी मंदी के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को बचाया है।

थरूर ने कहा कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले से एक उभरती आर्थिक शक्ति की भारतीय छवि को धक्का लगा था, जिसके कारण कुछ निवेशकों ने अपनी पूंजी बाजार से निकाल ली थी।

उन्होंने कहा, “मुंबई आतंकी हमले के बाद विदेशी निवेशकों ने 12 अरब डॉलर की पूंजी बाजार से निकाल ली थी, फिर भी इस संकट से समझदारी से निपटने के कारण निवेशक वापस लौट आए हैं।”

सम्मेलन का आयोजन ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने किया।

नेशनल

पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, यहां से तीसरी बार लड़ रहे चुनाव

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए.

इससे पहले पीएम मोदी सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने भव्य रोड शो किया। पीएम मोदी सोमवार शाम करीब 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रथ पर सवार होकर बनारस में रोड शो किया। पीएम मोदी का ये रोड शो 5 किलोमीटर था।

रात करीब 9 बजे पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के मंदिर में विशेष पूजन अर्चना के लिए पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास किया। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे। इसके बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की।

Continue Reading

Trending