Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

महिला ने एक महीने में दो बार दिया बच्चों को जन्म, ऑपरेशन के वक्त चकरा गए डॉक्टर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। गर्भवती महिलाएं 9 महीने में बच्चे को जन्म देती हैं यही प्रकृति का नियम है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताएंगे जिसे सुनकर आप भी चकरा जाएंगे।

मामला भारत का नहीं बांग्लादेश का है, जहां एक 20 वर्षीय महिला ने एक महीने के अंदर 2 बार बच्चे को जन्म देकर सभी को हैरत में डाल दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की इस महिला ने पहले एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके 26 दिन बाद ही वह जुड़वां बच्चों की भी मां बनी।

डॉक्टर को हैरानी इस बात की है कि पहली डिलीवरी के दौरान उन्हें दूसरे बच्चे के बारे में पता ही नहीं चला। अब मामला मेडिकल चमत्कार का बन गया है।

आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

महिला का नाम आरिफा सुल्तान है। उसने 26 दिन पहले एक लड़के को जन्म दिया था। यह डिलीवरी नॉर्मल थी। आरिफा की डॉ. शीला पोद्दार ने बताया कि पहली डिलीवरी के बाद हमें जुड़वां बच्चों के बारे में पता नहीं चल सका। जब पेट दर्द की शिकायत लेकर वो दोबारा आईं, तो हमने अल्ट्रासोनेग्राफी टेस्ट (अल्ट्रासाउंड) करवाया, जिसमें खुलासा हुआ कि उनके पेट में दो गर्भाशय हैं।

पहली डिलवरी नॉर्मल हुई थी, लेकिन इस बार डॉक्टर्स ने ऑपरेशन का फैसला लिया और आरिफा ने जुड़वां (लड़की-लड़के) बच्चों को जन्म दिया। अब आरिफा और उनके तीनों बच्चे स्‍वस्‍थ हैं। सरकारी डॉक्टर दिलीप रॉय ने इस मसले पर कहा कि उन्होंने अपने 30 साल के करियर में कभी ऐसा मामला नहीं देखा था।

इस पूरे मामले पर आरिफा के पति सुमोन ने कहा, ‘मैं मजदूरी करके महीने का 6 हजार टका (बांग्लादेशी मुद्रा) ही कमाता हूं। मुझे नहीं पता कि इतने कम पैसों में हम कैसे अपनी जिम्मेदारियों को निभा सकेंगे। हालांकि, मेरी यही कोशिश रहेगी कि मैं सभी को खुश रख सकूं।’

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending