Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

थोक महंगाई दर अप्रैल में 0.34 फीसदी

Published

on

थोक महंगाई दर अप्रैल में 0.34 फीसदी

Loading

थोक महंगाई दर अप्रैल में 0.34 फीसदी

नई दिल्ली| देश की थोक महंगाई दर अप्रैल में नकारात्मक से सकारात्मक दायरे में आते हुए 0.34 फीसदी दर्ज की गई, जो मार्च में नकारात्मक 0.85 फीसदी और एक साल पहले समान अवधि में नकारात्मक 2.43 फीसदी थी। यह जानकारी सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में दी गई। लगातार 17 महीने नकारात्मक दायरे में रहने के बाद थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर मुख्यत: वैश्विक कमोडिटी मूल्यों में वृद्धि के चलते सकारात्मक दायरे में आई है।

आलोच्य अवधि में प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई 2.34 फीसदी और विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई 0.71 फीसदी बढ़ी, वहीं ईंधन उपसूचकांक में 4.83 फीसदी गिरावट आई।

खाद्य महंगाई दर 4.23 फीसदी रही, जो मार्च में 3.73 फीसदी थी, वहीं खनिज मूल्यों में 27.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) या उपभोक्ता महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 5.39 फीसदी हो गई, जो मार्च में 4.83 फीसदी थी।

महंगाई दर में यह वृद्धि और मानसून के आगमन में होने वाली देरी को देखते हुए अगले महीने के शुरू में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में दर में कटौती की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending