Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

विद्याट्री वर्ल्‍ड कालेज में दिखी बच्‍चों की नाट्य प्रतिभा

Published

on

Loading

विद्याट्री वर्ल्‍ड कालेज में दिखी बच्‍चों की नाट्य प्रतिभा

लखनऊ। हर बच्चे के अन्दर कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है लेकिन उस प्रतिभा को निखारकर सबके सामने लाने के लिए एक कुशल शिक्षक का होना जरुरी है और जब सिखाने वाला और कोई नहीं बल्कि लखनऊ रंगमंच के पुरोधा ललित सिह पोखरिया हों तो मंच पर हुनर दिख ही जाता है। टाकिंग प्वाइंट संस्था ने महज 30 दिनों की कार्यशाला में बच्चों में छुपी नाट्य प्रतिभा को रविवार की शाम विद्याट्री माडर्न वर्ल्‍ड कालेज के मंच पर प्रस्तुत किया।

ललित सिह पोखरिया द्वारा निर्देशित और गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर की कविता पर आधारित नाटक जूते का आविष्कार एक ऐसे सरफिरे राजा की कहानी है जो अपने पैरों को धूल लगने से बचाने के लिए अपने मंत्रियों से योजना बनाने को कहता है और भ्रष्ट मंत्री पैसों की लालच में ऐसी योजनाएं बनाते हैं जिससे पूरा राज्य ही तबाह हो जाए।

इस नाटक में आज के दौर की समस्याओं जैसे भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण को भी बहुत सुन्दर तरीके से उठाया गया। नाटक में बच्चों ने शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी।

जब नदियां सूख जाती हैं और पूरी धरती जलमग्न हो जाती है तो भ्रष्ट मंत्री राजा को दूसरी नई योजना समझाते हैं। सरफिरे राजा और भष्ट मंत्रियों की योजनाओं में अधिकारी भी खूब मलाई काटते हैं और जनता त्रस्त हो जाती है।

जब सारी योजनाएं नाकाम हो जाती हैं तो राजा पूरे राज्य की धरती को चमड़े से ढ़कने का हुक्म सुनाता है लेकिन राज्य का एक चर्मकार राजा के लिए जूते बनाने की बात कहकर राजा और उसके मंत्रियों की सारी योजनाओं को बेकार साबित कर देता है।

नाटक का नरेशन बेहद प्रभावशाली था और बच्चों ने अपने अभिनय से पूरे मंचन में जान डाल दी। ललित सिह पोखरिया ने कहा कि चन्द दिनों के अन्दर ही बच्चों ने काफी कुछ सीखा और स्टेज पर उनकी प्रतिभा सबको साफ नज़र आई। नाटक में अभिनय कर रहे बाल कलाकारों ने इस थियेटर वर्कशाप को काफी फायदेमन्द बताया और कहा कि उन्हे इस से काफी कुछ सीखने को मिला है।

विद्याट्री माडर्न वर्ल्‍ड कालेज के संस्थापक राकेश कपूर ने कहा कि उनके स्कूल का हमेशा ये प्रयास रहता है कि बच्चों की प्रतिभा सामने आए और उनपर किसी तरह का दवाब न हो। कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी ललित सिंह पोखरिया को सम्मानित भी किया गया। साथ ही टाकिंग प्वाइंट संस्था की ओर से सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पूरे वर्कशाप को सफल बनाने और कार्यक्रम के कुशल संचालन में टॉकिंग पॉइंट के सह संस्थापक अदिति खोसला  और  शची सिंह की अहम भूमिका रही।

 

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending