Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नशे के खिलाफ अभियान चलाएं महिला मंगल दल: योगी आदित्यनाथ

Published

on

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोक भवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने 67 हजार से अधिक युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण किया।

सीएम योगी ने कहा कि टीमवर्क ही समाज की सफलता का आधार बनता है। खेल, हमें एक टीम के रूप में कार्य करने की प्रेरणा देता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इसीलिए खेलो इंडिया के माध्यम से युवा शक्ति को एक रचनात्मक दृष्टिकोण देने का कार्य किया है। यह रचनात्मक दृष्टिकोण देश और समाज के लिए उपयोगी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी युवक व महिला मंगल दलों को नशे के विरुद्ध एक अभियान अवश्य चलाना चाहिए। आपके प्रयासों से हर गांव में यह जागरूकता फैले कि नशा, नाश का कारक है। प्रगति में सबसे बड़ा बाधक है। नकारात्मकता का मूल है। यह सुनिश्चित हो कि नशीले पदार्थों का प्रयोग गांव के अंदर न हो।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending