Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम योगी ने कानपुर की मृतक बच्ची के परिजनों को दिया 5 लाख का मुआवजा

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की मृतक 6 साल की बच्ची के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। शनिवार को बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी और रविवार की सुबह उसका शव मिला था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, सरकार परिवार को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देगी। साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी ताकि दोषी को जल्दी दंडित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने आगे आदेश दिया कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

दिवाली की रात बच्ची घर से पटाखे लेने निकली थी लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंची जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह बच्ची का शव मंदिर के पास से मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बच्ची के पैर लाल रंग से रंगे हुए थे। इसके अलावा मौके से कई ऐसे सामान बरामद किये गये, जो तंत्र मंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं।

कानपुर में हुई इस वीभत्स वारदात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ”कानपुर नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, उन्हें 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को अति शीघ्र सजा दिलाएगी।

प्रादेशिक

झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, आरपीएफ व जीआरपी ने ली तलाशी, एक युवक हिरासत में

Published

on

Loading

पुणे। पुणे से जम्मू तवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रोक कर सर्चिंग की गई। आरपीएफ ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी। किसी यात्री ने सूचना दी कि गाड़ी के एस-9 कोच में संदिग्ध वस्तु रखी है। इस सूचना के आधार पर रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ी को रोका गया और आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने तलाशी ली। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। ट्रेन के अंदर कुछ भी नहीं मिला।

झेलम एक्सप्रेस की सर्चिंग में लगभग आधे घंटे का समय लगा और उसके बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है।

Continue Reading

Trending