Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अजय देवगन की फिल्म ने 24वें दिन मचाया ‘टोटल धमाल’, कर डाली जबरदस्त कमाई

Published

on

Loading

मुंबई। इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म टोटल धमाल रिलीज होने के 24वें दिन  बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक टिकट खिड़की पर 150 करोड़ की कमाई कर ली है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म से जुड़े आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं। तरण के मुताबिक चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई की रफ्तार में कमी आई है।

चौथे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 95 करोड़, शनिवार को 1.60 करोड़ और रविवार को 2.50 करोड़ की कमाई की। हालांकि फिल्म की कमाई के रफ्तार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाना इस फिल्म के लिए बेहद मुश्किल होगा।

#TotalDhamaal⁠ ⁠biz at a glance…

Week 1: ₹ 94.55 cr

Week 2: ₹ 38.05 cr

Week 3: ₹ 13.11 cr

Weekend 4: ₹ 5.05 cr

Total: ₹ 150.76 cr

India biz.

HIT.#TotalDhamaal benchmarks…

Crossed ₹ 50 cr: Day 3

₹ 75 cr: Day 5

₹ 100 cr: Day 9

₹ 125 cr: Day 12

₹ 150 cr: Day 24

— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019

बताते चलें कि अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म ने पहले हफ्ते में 94.55 करोड़ कमाए थे। दूसरे हफ्ते में 38.05 करोड़, तीसरे हफ्ते में 13.11 करोड़, और चौथे हफ्ते में रविवार तक 5.05 करोड़ की कमाई हुई।

इस फिल्म ने पहले 50 करोड़ तीन दिन में कमाए थे। जबकि 75 करोड़ कमाने में पांच दिन, 100 करोड़ कमाने में नौ दिन, 125 करोड़ कमाने में 12 दिन और 150 करोड़ कमाने में 24 दिन लग गए।

 

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending