Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

SEX के जाल में युवकों को फंसा रहा लड़कियों का गैंग

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखण्ड में भी हनी ट्रैप गैंग काफी सक्रिय हो गया है। बता दें कि राज्य के दो जिलों में हनी ट्रैप गैंग चार युवाओं को अपना शिकार बना चुका है। गैंग में फंसा एक युवक उनकी मुंह मांगी रकम नहीं चुका पाया तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया। जिससे कि राज्य में शिकार हुए कई परिवार गैंग से दहशत में हैं।

कोटद्वार निवासी एक महिला ने इस गैंग का खुलासा डीआईजी पुष्पक ज्योति के सामने किया। बताया कि गैंग में शामिल खूबसूरत दिखने वाली युवती अच्छे परिवार के युवाओं से सोशल साइटों के जरिए जुड़ती हैं। फिर अवैध संबंध बनाकर इस पल को चुपके से रिकार्ड कर लेती हैं। फिर इसके बाद युवती शुरुआत में शादी का दबाव बनाकर युवक के परिवार तक पहुंचती है। लड़के का परिवार मिलते ही उन्हें युवती के साथ जुड़े लोग फोन पर ब्लैकमेल कर रकम मांगनी शुरू कर देते हैं। महिला ने डीआईजी को बताया कि उनके बेटे को उक्त गैंग से जुड़ी युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया। युवक के झांसे में आने के बाद गैंग से जुड़े लोगों ने पहले 35 लाख, फिर 25 और बाद में 15 लाख रुपये की डिमांड की। वह नहीं दे पाए तो उनके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

बताया कि हनीट्रैप गैंग की ब्लैकमेलिंग का शिकार उनका करीब 25 वर्षीय बेटा बीते पांच महीने से जेल में बंद है। जबकि इसके बाद उक्त गैंग सोनप्रयाग, जौलीग्रांट और ऋषिकेश क्षेत्र में एक-एक युवक को अपने जाल में फंसा चुका है। महिला के साथ आए युवक ने बताया कि उक्त पीड़ितों में एक परिवार अभी खुलकर सामने आने को तैयार नहीं है। जबकि गैंग के जाल में फंसे दो पीड़ित परिवार भी खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। सोनप्रयाग निवासी परिवार का मामला भी हाल में पुलिस के पास पहुंच गया है। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने बताया कि हनी ट्रैप गैंग की शिकायत कोटद्वार निवासी परिवार ने की है। जिस पर एसपी पौड़ी को शीघ्र जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामला काफी गंभीर है। हनी ट्रैप गैंग से जुड़े लोगों को बख्सा नहीं जाएगा।

पीड़ित महिला ने डीआईजी को यह भी बताया है कि गैंग से जुड़ी युवती दून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। गैंग में युवती के साथ उसकी कथित बहन, जीजा और मां भी जुड़ी हैं। महिला ने डीआईजी को उक्त गैंग की फोन पर ब्लैक मेलिंग के लिए दी गई धमकी की रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराने की बात कही। कुमाऊं में नेपाल बार्डर पर देश की सीमा पार का हनी ट्रैप गैंग काफी सक्रिय है। वहां बार्डर पार से आने वाली युवतियां और महिलाएं दुकानदारों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रही हैं। कुछ दिन पहले राज्य में यह मामला भी बड़ी चर्चा का विषय रहा था। हनी ट्रैप गैंग से ज़ुड़ी युवतियां पहले तो युवकों को अपने प्यार जाल में फंसाती हैं और फिर उनके परिवार को लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे अच्छी खासी रकम भी ऐंठती हैं।

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending