Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजधानी दिल्ली में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कार में मास्क लगाना नहीं होगा अनिवार्य

Published

on

Loading

दिल्ली में अब कोरोना के घटते मामलों के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने कोरोना नियमों में बदलाव किए हैं। दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं। दिल्ली में अब जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोल दिए जाएंगे। डीडीएमए सूत्रों के मुताबिक, कार में अगर आप अकेले कार ड्रा इव कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।

ये फैसला डीडीएमए के विशेषज्ञों की सलाह, कोरोना के लगातार गिरते पाजिटिविटी दर और लगातार घटते कैसेज़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। DDMA की वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की। बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल और कई एक्सपर्ट मौजूद रहे।

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2668 नए मामले सामने आए हैं। अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13630 हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.3 फीसदी हो गई है। यानी की दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी कम हो गई है।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending