Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

PNB SCAM : देश को चुना लगाने वाले ‘नीरव मोदी’ के पास है दोहरी नागरिकता!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। फोब्स इंडिया 2013 की अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल ‘नीरव मोदी’ को पत्रिका ने तीसरी पीढ़ी के हीरे का कारोबारी बताया है। उनका पालन-पोषण बेल्जियम में हुआ और व्हार्टन से निकाले जाने पर वह 1990 में मात्र 19 वर्ष की उम्र में भारत आया और आखिरकार दिल्ली, मुंबई, न्यूयार्क, हांगकांग, लंदन और मकाऊ में 16 स्टोर के साथ नीरव मोदी ब्रांड बन गए। उधर उनको लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आ रहा है कि 11 हजार करोड़ रुपये का चुना लगाने वाले नीरव मोदी के पास है दोहरी नागरिकता बतायी जा रही है। अंग्रेजी अखबार की खबर मानें तो पालनपुरी जैन समुदाय इस बात की सबको खबर है कि नीरव मोदी के पास दोहरी नागरकिता है। अखबार ने दावा किया है कि नीरब वऔर उनके भाई निशल बेल्जियम की नागरिकता ले रखी है और यहां पर हीरों कारोबार करते हैं। बता दें कि बेल्जियम में सबसे ज्यादा हीरा कारोबार होता है। दूसरी ओर नीरव ने भारतीय नागरिक होने का भी दावा कर रखा है।

nirvan

48 वर्षीय नीरव मोदी मुंबई में पत्नी अमी (मामले में सह आरोपी) और तीन बच्चों के साथ रहता है। नीरव की कुल 11, 961 करोड़ रुपए संपत्ति है। सबसे अमीर भारतीयों में 85वां नंबर पर है नीरव मोदी जबकि दुनिया में 1234वां स्थान। नीरव मोदी के पिता हीरा कारोबार से जुड़े थे। वह बेल्जियम के एंटवर्प चले गए थे। यह शहर दुनियाभर में हीरा कारोबार के केंद्र के रूप में मशहूर है। बचपन में वह म्यूजिशियन बनना चाहता था

nir raid

मामा मेहुल चौकसी की देखरेख में हीरे के कारोबार के गुर सीखे। मेहुल जानीमानी ज्वैलरी कंपनी गीतांजलि ग्रुप के एमडी हैं। भाई नीशाल के पास बेल्जियम का नागरिकता है जबकि पत्नी अमी मोदी अमेरिकी नागरिक है। भारत लौटने पर नीरव ने 1999 में अपनी कंपनी फायरस्टार की नींव रखी, जिसकी कीमत आज 14,705 करोड़ रुपये है।

PNB Scam : How the 11500 crore scam took place, in which diamond king Nirav Modi is accused by CBI and ED

2008 में नीरव के एक दोस्त ने उसे एक ईयररिंग बनाने को कहा। अपन इस काम में रुचि लगाते हुए नीरव ने सही हीरा चुनने के लिए और इसे डिजाइन करने में कई महीने लगा दिए थे लेकिन इसी दौरान उन्हें ज्वेलरी के प्रति जूनुन और अपनी कला का अहसास हुआ। उधर, साल 2010 में नीरव पहला ऐसा भारतीय बन गया जिसे जाने माने नीलामी घर क्रिस्टी और सॉदबी के कैटलॉग में जगह मिली । 2013 में पहली बार फोर्ब्स की भारतीय अरबपतियों की सूची में जगह मिली और तबसे जगह बनाए हुए है।

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending