Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया पार्थसारथी राजगोपालाचारी का जन्मोत्सव

Published

on

Loading

लखनऊ। लखनऊ के श्रीराम चंद्र मिशन के हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट में आज पूज्य श्री पार्थसारथी राजगोपालाचारी जी का 95वें जन्मोत्सव मनाया गया। वे चारीजी के नाम से भी जाने जाते हैं। चारीजी के जन्मोत्सव पर इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय मेडिटेशन वर्कशाप का भी आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से लोग हिस्सा लेने आए। साथ ही लोगों के रहने और खाने का भी इंस्टीट्यूट में पूरा इंतजाम किया गया।

इसके अलावा जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत और मासूमियत से भरी कला का प्रदर्शन किया। जहां वे रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए और पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने श्लोक, हिंदी कविता भाषण, एकल एवं सामूहिक नृत्य, नाटक व विभिन्न प्रकार के अभिनय प्रस्तुत कर अपनी कला का परिचय दिया।

कार्यक्रम के आखिर में बच्चों ने जन्मदिवस गीत के जरिए चारी जी को बर्थडे विश किया। वहीं चारी जी के जन्मोत्सव पर बड़ी तादाद में लोग मेडिटेशन करते नजर आए। इस दौरान कार्यक्रम के बारे में लोगों ने अपने विचार भी साझा किए। इसके अलावा जन्मोत्सव पर संस्थान की ओर से पौधे लगाए गए ताकि किसी को कोई कष्ट न हो और संसार हरा भरा रहे।

बता दें कि हार्टफुलनेस एक ऐसी संस्थान है, जो ध्यान और योग के जरिए लोगों की लाइफस्टाइल को बदलने का कार्य कर रही है। इसकी स्थापना श्रीरामचंद्र मिशन के नाम से सन् 1945 में हुई थी, जिसका उदेश्य शांति, खुशी और बेहतर स्वास्थ प्रदान करना था। इसके मार्गदर्शक कमलेश डी पटेल हैं।

कमलेश पटेल को दाजी के नाम से भी जाना जाता है, जिनके मार्गदर्शन में हार्टफुलनेस के 160 देशों में कुल 5 हजार से भी ज्यादा सेंटर्स खोले जा चुके हैं, जहां पर हजारों-लाखों कॉलेज स्टूडेंट्स और 1 लाख से ज्यादा प्रोफेशनल्स मेडिटेशन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending