Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

करुणा शंकर मिश्र के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से की शिष्टाचार मुलाकात

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री एवम् स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से शिष्टाचार मुलाकात कर बुके देकर नये वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की और स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को सौंपे गये ज्ञापन में प्रदेश भर के समस्त टीबी कर्मचारीयों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी संविदा कर्मचारियों को इपीएफ का लाभ दिये जाने, स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों को बीमा का लाभ दिलाये जाने की माँग की जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने पूर्ण आश्वासन दिया कि आप सब निश्चिंत रहें इस पर कार्य चल रहा है। वहीं अपने गृह जनपदों से दूर दराज के जिलों में करीब 500 किलोमीटर दूर रह कर कार्य रहे रहे स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के लिये अंतर्जनपदी ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की माँग की।

प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को सौंपे गये ज्ञापन में ही बताया कि कई वर्षों से वेतन रिवाइज नहीं किया गया है और वेतन इंक्रीमेंट 5% से बढ़कर 10% कर दिया जाये। जिसके कारण करीब 20 वर्षों से स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे वहीं टीबी कर्मचारी हाई रिस्क जोन में कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं उसके बावजूद कतिपय जनपदों में उनके सूचकांक को लेकर वेतन रोक दिया जाता है। उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवम् स्वास्थ्य मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा है माननीय मंत्री जी की संगठन के पदाधिकारियों की मुलाकात से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इस मौके पर गुलजारीलाल श्रीवास्तव अटल प्रताप सिंह समेत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

Continue Reading

नेशनल

जेल से रिहा हुए बाहुबली धनंजय सिंह, बोले- पत्नी के लिए करूंगा प्रचार

Published

on

Loading

लखनऊ। जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को बुधवार की सुबह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से रिहा होने के बाद बाहर आते ही उन्होंने कहा कि मुझे फर्जी मुकदमे में सजा हुई। मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। मैं सीधे अपने क्षेत्र में जाऊंगा। अपने विरोधी अभय सिंह के बारे में सवाल पूछे जाने पर धनंजय ने थोड़ा नाराज होते हुए कहा कि आप लोग अपराधियों के बारे में बात मत करिए।

धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन उनकी रिहाई में देरी हो रही थी। हालांकि, बुधवार की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के वक्त धनंजय सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। कई गाड़ियों के काफिले के साथ धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से जौनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जेल से रिहा होने के बाद धनंजय सिंह ने प्रेस से बात भी की। उन्होंने कहा कि 2020 में मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मैं सीधे जौनपुर जाऊंगा।

धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाई कोर्ट से फौरी तौर पर बड़ी राहत मिली है। यानी उनकी सजा पर कोई रोक नहीं है। 27 अप्रैल को हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। हालांकि, जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाए गए 7 साल की सजा पर हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया। धनंजय सिंह के वकीलों ने कहा है कि अब सजा के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे।

Continue Reading

Trending