Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बंदूक हिंसा के खिलाफ नियमों की घोषणा करते वक्त रो पड़े ओबामा

Published

on

Loading

वाशिंगटन| दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति मंगलवार को बंदूक हिंसा से निपटने के लिए नियमों की घोषणा करते वक्त रो पड़े। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को बंदूक हिंसा को नियंत्रित करने के लिए नियमों की घोषणा करते हुए इसे ‘अत्यावश्यक’ बताया। भावुक ओबामा ने इस दौरान यह भी कहा कि देश में हर साल बंदूक हिंसा में 30,000 लोगों की मौत होती है।

ओबामा ने सैंडी हूक इलेमेंट्री स्कूल में वर्ष 2012 में हुई गोलीबारी की घटना का भी जिक्र किया और इस दौरान वह भावुक हो गए। उन्हें आंसू पोंछते देखा गया। उन्होंने नम आंखों के साथ कहा, “मैं जब भी उन बच्चों के बारे में सोचता हूं तो आपे से बाहर हो जाता हूं।” इस घटना में स्कूल के छह कर्मचारियों और 20 बच्चों की मौत हो गई थी। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा ने जिन नियमों की घोषणा की है, उन्हें कांग्रेस की मंजूरी प्राप्त नहीं है। इसमें बंदूक खरीदने वाले व्यक्ति की पृष्ठभूमि की जांच पर जोर देते हुए कहा गया है कि हथियार बेचने वाले के लिए लाइसेंस आवश्यक है। साथ ही उसे खरीददार की पृष्ठभूमि की जांच करनी चाहिए, अन्यथा उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा होगा।

ओबामा ने व्हाइट हाउस में हथियार नियंत्रण कार्यकर्ताओं और बंदूक हिंसा के पीड़ित परिवारों की मौजूदगी में इन नियमों की घोषणा करते हुए कहा कि उनका प्रशासन खरीददारों की पृष्ठभूमि की जांच और व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अतिरिक्त लोगों की भर्ती करेगा। साथ ही 200 अतिरिक्त एजेंट और जांचकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी, जिससे बंदूक सुरक्षा कानून का ‘स्मार्ट व प्रभावी’ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि प्रशासन मानसिक बीमारियों से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।
इस बीच, प्रतिनिधिसभा में रिपब्लिकन पार्टी के नेता पॉल रयान ने ओबमा की शस्त्र नियंत्रण योजना के बारे में कहा कि इन्हें अदालतों में चुनौती मिलना तय है, क्योंकि यह स्वतंत्रता का अतिक्रमण करता है। वहीं, राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अग्रणी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ट्वीट कर ओबामा की बंदूक नियंत्रण योजना का समर्थन किया। ओबामा लंबे समय से हथियार नियंत्रण के लिए कड़े कानून पर जोर देते रहे हैं। लेकिन इस मामले में उन्हें कांग्रेस से समर्थन नहीं मिला। राष्ट्रपति ने ‘गन लॉबी’ को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने भले ही कांग्रेस को फिलहाल ‘बंधक’ बना लिया हो, पर अमेरिका को बंधक नहीं बना सकते।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात की तीन महिलाओं की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना में एक घातक कार दुर्घटना में गुजरात के आणंद की रहने वाली तीन महिलाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय हुई। कार डिवाइडर से टकराकर 20 फीट ऊपर उछली और सड़क के दूसरी तरफ पेड़ों के बीच जाकर गिरी। यह हादसा अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। हादसे के तुरंत बाद अपातकालीन सेवाओं की टीम और साउथ कैरोलीना हाइवे पेट्रोल टीम, स्थानीय अग्निशमन दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चला रही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार हैं। इनके पति आपस में भाई हैं। पूरा परिवार 1985 में अमेरिका में बस गया था। तीनों जॉर्जिया की रहने वाली थीं। वाहन की पहचान करने वाले सिस्टम ने पहले ही पटेल परिवार को चेतावनी दी थी।

Continue Reading

Trending