Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

वाराणसी में मोदी का ‘शक्ति प्रदर्शन’, नामांकन से पहले करेंगे 7 KM का लंबा रोड शो, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में होंगे शामिल

Published

on

Loading

2014 के बाद एक बार फिर मां गंगा ने अपने पुत्र को बुलाया है। आज बाबा विश्वनाथ की धरती काशी मोदीमय हो जाएगी। पीएम मोदी दोपहर करीब पौने तीन बजे वाराणसी पहुंचेंगे जहां वो 7 किलोमीटर का लंबा रोड शो करेंगे। पीएम मोदी की रैली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले लंका गेट पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे उसके बाद रोड शो की शुरूआत करेंगे। दोपहर 3 बजे बीएचयू गेट से अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे। रोड शो के दौरान करीब 150 जगहों पर पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा, इस दौरान पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा की जाएगी।

इस रोड शो के दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे, रोड शो के बाद पीएम मोदी शाम 6:30 बजे को दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करेंगे और आरती में शामिल होंगे। पीएम मोदी इसके बाद 26 अप्रैल यानि शुक्रवार को दोपहर में नामांकन करेंगे, नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनडीए के कई दिग्गज मोजूद रहेंगे।

शरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 11 बजकर 30 मिनट पर होगी।

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending