Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मेरी विकास योजना के केंद्र में पूर्वी भारत : मोदी

Published

on

मेरी विकास योजना के केंद्र में पूर्वी भारत : मोदी

Loading

बालासोर (ओडिशा)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी भारत आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है, लेकिन उनकी सरकार ने इस क्षेत्र से गरीबी हटाने के लिए अपनी विकास योजना पर ध्यान दिया है। ओडिशा के तटीय जिले बालासोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित भारत के पश्चिमी एवं मध्य राज्य में सरकारें पूर्वी राज्यों में उनकी समकक्ष सरकारों की तुलना में अधिक विकसित हैं और उनके काम धरातल पर दिख रहे हैं।

उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा को बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा से ‘अधिक विकसित’ राज्य बताया।

मोदी ने कहा, “पूर्वी क्षेत्र में गरीबी बढ़ रही है। यहां से लोग रोजगार के लिए पश्चिमी राज्यों का रुख कर रहे हैं। क्यों? आपके पास आत्मनिर्भर बनने का हर संसाधन उपलब्ध है। भगवान ने आपको सब कुछ दिया है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन इसके बावजूद अभी भी गरीबी हमारा पीछा कर रही है। पूर्वी भारत को अधिक विकास की जरूरत है। यही वजह है कि हमारी सभी विकास योजनाओं ने ओडिशा सहित पूर्वी राज्यों को प्राथमिकता दी गई है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की नीतियां ‘भारत के गरीब की रोजमर्रा की समस्याओं से संबंधित’ हैं।

मोदी ने कहा, “सरकार की किसको जरूरत है? क्या अमीरों को सरकार की जरूरत है। यदि किसी को जरूरत है तो वे देश के गरीब हैं। सरकारें गरीबों के लिए हैं। हमें गरीबी को हराना है। इससे छुटकारा पाना है। इसलिए हम गरीबों के सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे हैं।”

मोदी ने कहा कि पिछली केंद्र सरकारों ने गरीबी उन्मूलन के नारे लगाए। उन्होंने कहा, “उनकी मंशा संभवत: ठीक हो सकती है, इसमें मुझे संदेह नहीं है लेकिन उनका रास्ता गलत था।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश में 18,000 से अधिक गांवों तक बिजली पहुंचा चुकी है। उन्होंने कहा, “ये गांव आजादी के लगभग 70 साल बाद भी बिना बिजली के जीवनयापन कर रहे थे और यह गरीब के सशक्तिकरण की शुरुआत है। हमें प्रत्येक कदम बड़े ही वैज्ञानिक ढंग से उठाना है।”

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending