मनोरंजन
आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की सगाई पार्टी में जमा हुए जमीं के सितारे

दुनिया के 19वें सबसे अमीर आदमी के बेटे आकाश अंबानी (27 वर्ष) और श्लोका मेहता (27 वर्ष) दोनों सगाई के बंधन में बंध गए। आकाश रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के बेटे हैं। श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं। इसी खुशी में शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। आकाश अंबानी श्लोका मेहता सगाई की तस्वीरें देखें….
इस अवसर पर आकाश अंबानी ने क्लासी ब्लू कलर का थ्री पीस सूट पहना था, जबकि उनकी मंगेतर श्लोका मेहता हल्के सिल्वर-मैरून गाउन में दिखीं।
कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की श्लोका मेहता के साथ सगाई कार्यक्रम में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड के कई सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। प्रेमी निक जोनास के साथ गोवा में छुट्टियां मनाकर लौटी प्रियंका ने गुरुवार रात अंबानी के आवास एंटीलिया में इस कार्यक्रम में शिरकत की। वह तरुण तहिलियानी की डिजाइन की गई साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इस सगाई की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में सिनेमा और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।
आकाश—श्लोका दोनों मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में पढ़ाई की है। आकाश (27 वर्ष) मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं। इसके बाद जुड़वां ईशा और अनंत (22 वर्ष) हैं। आकाश अभी रिलायंस जियो के बोर्ड में हैं वहीं श्लोका रोजी ब्ल्यू फाउंडेशन की निदेशक हैं। श्लोका कनेक्टफॉर संस्था की सह संस्थापक भी हैं। यह संस्था गैर सरकारी संस्थाओं की मदद करती है।
श्लोका, रसेल मेहता और मोना की तीन संतानों में सबसे छोटी हैं। यह परिवार विवादास्पद हीरा व्यापारी निरव मोदी का निकट संबंधी है। आकाश वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 4 जी सर्विस प्रोवाइडर जियो के रणनीति प्रमुख हैं।
मेहता के तीन बच्चों में सबसे छोटी श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन की निदेशक और कनेक्टफोर की सह-संस्थापक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर 2018 में शादी की योजना बनाई गई है।

शाहरुख और गौरी खान ने समारोह में एक-साथ शिरकत की। शाहरुख ने इस मौके पर काला सूट और गौरी ने ब्लैक व सिल्वर मेटालिक कढ़ाई का अनारकली सूट पहन रखा था।

सचिन तेंदुलकर अपनी हमराह अंजलि के संग। अंजलि और सचिन तेंदुलकर लाल रंग के खूबसूरत कपड़ों में खूब फब रहे थे।

सचिन तेंदुलकर अपनी हमराह अंजलि के संग। अंजलि और सचिन तेंदुलकर लाल रंग के खूबसूरत कपड़ों में खूब फब रहे थे।
प्रादेशिक
मशहूर फिल्म निर्देशक संजीव जायसवाल ने लॉन्च किया ‘बाबा शॉर्ट्स’ एप

नई दिल्ली। फिल्म शूद्र के निर्माता और निर्देशक संजीव जायसवाल ने बाबा भीम राव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर डिजिटल सोशल प्लटेफ़ॉर्म बाबा शॉट्स लॉंच किया गया। ये पूरी तरह भारतीय सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट एप है। इसका उद्देश्य एंटरटेनमेंट के माध्यम से समाज को जाग्रत करना और बाबा साहेब के विचारों को देश दुनिया तक पहुंचाना है।
बाबा शॉट्स टिक टॉक की तरह ही एक शॉट वीडियो ऐप है। एप लॉन्च के मौके पर संजीव जायसवाल ने बताया , ये देश दुनिया के उन करोड़ों अम्बेदकराईटस का अपना सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म है, जिसके माध्यम से हम बाबा साहेब के विचारों को दूर दूर तक फैला सकेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि देश दुनिया में फैले बाबा साहेब को मानने वाले लोग एक प्लेटफ़ॉर्म पर इक्कठे होकर संगठित हो सकेंगे। बता दें कि निर्माता – निर्देशक संजीव जायसवाल फ़िल्म शूद्र – द राइजिंग के बाद से ही दलित समाज में पहचाने जाने लगे।
देश दुनिया के करोड़ों अम्बेदकराईटस ने मिल कर उनका साथ दिया था , तब जाकर शूद्र फ़िल्म थिएटर्स में रिलीज हो पायी थी। संजीव जायसवाल ने बताया कि ये बाबा शॉट्स सोशल मीडिया एप उन सारे अम्बेदकराईटस को हमारा प्यार भरा तोहफ़ा है जिन्होंने हमारा साथ दिया, हमको इतना प्यार और सम्मान दिया। सिर्फ़ इतना ही नहीं , हमने शूद्र के बाद से लगातार दलित समाज के इतिहास पर बहुत काम किया और ऐसी बातों के बारे में जाना जिसके बारे में किसी को पता ही नही। इतिहास में उन गाथाओं को जगह ही नहीं दी गयी। हमने उस पर काम किया और कई फ़ीचर फ़िल्मों का निर्माण भी किया।
जिनमें प्रमुख हैं , बग़ावत, कोटा – द रिज़र्वेशन, मेरी आवाज़ सुनो और कुछ वेब सीरीज जो ना सिर्फ़ समाज की आँखें खोलेंगी बल्कि लोगों को भेद भाव के ख़िलाफ़ जागरूक भी करेंगी।
निर्देशक संजीव जायसवाल ने दलित समाज के युवाओं से आहवान किया है की वो ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें , वीडियो बनाए और शेयर करें। बाबा शॉट्स को दुनिया का no # 1 शॉर्ट्स वीडियो सोशल मीडिया एप बना कर सारी दुनिया को अपनी ताक़त का एहसास दिलाए।
-
मनोरंजन2 weeks ago
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 weeks ago
कोरोना वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर, बच्चों पर 100% कारगर है फाइजर का टीका
-
ऑफ़बीट1 week ago
अभी चेक करें अपने किचन में रखे गैस सिलेंडर का कोड, वरना हो सकता है बड़ा हादसा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 weeks ago
फ्रांस में कोरोना ने बरपाया कहर, राष्ट्रपति मैक्रों ने दिया लॉकडाउन का आदेश
-
IPL 20212 weeks ago
आईपीएल की इस टीम के नाम है सबसे कम और सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
-
IPL 20212 weeks ago
IPL की शुरुआत से पहले दिल्ली को एक और झटका, अक्षर पटेल को हुआ कोरोना
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 weeks ago
बांग्लादेश में कोरोना का कहर, 7 दिनों के लिए लगा लॉकडाउन
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 week ago
जॉर्डन के शाही परिवार में छिड़ी जंग, किंग अब्दुल्ला ने अपने ही भाई को किया कैद