Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मूवी ‘नारी की शक्ति’ में दिखेंगे सुरेन्द्र और नविता, एमपी में शुरू होगी शूटिंग

Published

on

Loading

द्वारकेश बर्मन
विशेष संवाददाता

फिल्म ‘नारी की शक्ति’ की शूटिंग जल्द ही मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शुरू होगी। चंबल लायंस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कृत इस फिल्म का शुभारम्भ विधिवत तौर पर पूजा-अर्चना कर मुहूर्त शॉट ग्वालियर के एक निजी होटल में फिल्माया गया।

फिल्म निर्देशक शिखर चन्द कुशवाह और निर्माता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में एक्टर सुरेन्द्र सिंह व एक्ट्रेस नविता सिंह को लिया गया है। वे पहले ही कई धारावाहिक और फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

फिल्म में मुंबई के कलाकारों के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मौका दिया जाएगा। निर्देशक शिखर व प्रोड्यूसर सुरेन्द्र ने बताया कि फिल्म में ग्वालियर शहर की जानी-मानी एंकर नेहा श्रीवास्तव के साथ शिखा बत्रा व टीएस भटनागर सहित कई अन्य कलाकारों को भी अपने अभिनय का जौहर दिखाने का मौका दिया जा रहा है।

फिल्म की शूटिंग 12 मई से मध्य प्रदेश के ग्वालियर और अन्य स्थानों पर शुरू होगी। शूटिंग के लिए प्रोडक्शन द्वारा लोकेशन का चुनाव किया जा चुका है। यह शूटिंग फोर्ट, कोटराताल, भीम रोड, झांसी रोड, जयविलास पैलेस, मोतीमहल, बैजाताल आदि स्थानों पर की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभागों से स्वीकृति ले ली गई है। पर्यटन की दृष्टि से इस फिल्म में सूबे के प्रमुख पर्यटन स्थलों को दिखाने की तैयारी की गई है।

इस फिल्म की शूटिंग करीब दो महीने तक होगी। इसके बाद इस फिल्म को 2019 में रुपहले पर्दे पर उतारा जाएगा। हालांकि फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं है।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending