Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दमदार फीचर्स के साथ 10 जनवरी को लॉन्च होगा मोटोरोला का ये धांसू फोन

Published

on

Loading

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला 10 जनवरी को भारत में एक नया स्मार्टफोन मोटो जी71 लॉन्च कर सकती है। जीएसएमअरेना ने सोमवार को एक टिप्सटर का हवाला देते हुए कहा कि आगामी स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 695 5जी चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला देश का पहला फोन कहा जा रहा है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय मॉडल मोटो जी71 13 5जी बैंड को सपोर्ट करेगा। यह 6.4-इंच एमोएलईडी डिस्प्ले, 6जीबी/8जीबी रैम, 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की संभावना है।

स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50 एमपी मुख्य, 8 एमपी अल्ट्रावाइड, 2 एमपी मैक्रो), 16 एमपी सेल्फी स्नैपर और 30 वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी को स्पोर्ट करेगा।

पिछले महीने, कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए 14,999 रुपये में जी-सीरीज स्मार्टफोन, मोटो जी51 5जी का अनावरण किया। स्मार्टफोन 6.8 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट से लैस है।

मोटो जी51 5जी एक 50 एमपी क्वाड रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की पेशकश करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 20 वॉट टर्बोपावर चार्जर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending