Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊः राजकीय पॉलीटेक्निक के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं मेयर संयुक्ता भाटिया

Published

on

Loading

लखनऊ। राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ में सोमवार को तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान संस्था के चार सौ पासआउट छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिए जाने के साथ ही टॉपर्स को गोल्ड, सिल्वरऔर ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया।

 मुख्य अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित

दीक्षांत समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया शामिल हुईं। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने उनका स्वागत किया। वहीं मेडल वितरण कार्यक्रम के संचालक गणित के प्रोफ़ेसर बलराम सिंह चौहान और संयोजक इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष राकेश कुमार सरोज रहे।

मेयर नहीं मां बन संयुक्ता भाटिया ने दी छात्रों को शुभकामनाएं

कार्यक्रम के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘आप सबका इस नए भारत के विकास में बड़ा सहयोग होने वाला है, मैं मेयर नहीं बल्कि माँ के तौर पर आप सबको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं।‘

दीक्षांत समारोह में जनसंचार विभाग, मैकेनिकल इंजी, सिविल समेत कुल 13 ब्रांचो के टॉप तीन मेधावी छात्रछात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया।

 13 ब्रांचों के ये रहे गोल्ड मेडलिस्ट

इनमें अंकुर दुबे(सीएचएन), आशुतोष वार्ष्णेय (पीएमटी), नीतू (इलेक्ट्रॉनिक्स), अंकित (मैकेनिकलऑटो), शशिभुषण (मैकेनिकल प्रो), मनाली (लाइब्रेरी साइंस), योगेश मिश्रा (मॉसकम्युनिकेशन), सौम्या (सिविल), अरशद (आर्किटेक्चर), सुभेन्द्र (पीजीडीसीए), ऋचा(वेब डिजाइनिंग), शशांक (इलेक्ट्रिकल), कविता (आईटी) को गोल्ड मेडल मिला। वहीं 82.03% प्राप्त कर मैकेनिकल प्रोडक्शन विभाग के शशिभूषण और 81.65 फीसदी अंक प्राप्त करसिविल की सौम्या संस्था के बालक-बालिका वर्ग के टॉपर रहे।

इनकी भी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में विशेष सचिव धीरेन्द्र सिंह सचान, एआईसीटीई उत्तरी क्षेत्राधिकारी मनोज तिवारी, डॉ. एस के मेहता( बोर्ड अप्रेन्टिस ट्रेनिंग कानपुर) , संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य, पूर्व निदेशक ओपी वर्मा, पूर्व संयुक्त निदेशक शैलेन्द्र चौधरी और संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह मौजूद रहे।

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending