Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस की गिरफ्त में भी ‘पुष्पा’ जैसी डेयरिंग दिखा रहा अंसार है कौन, जानिए कच्‍चा चिट्ठा

Published

on

Loading

जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्‍य आरोपी अंसार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। रविवार को जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रही थी, तब अंसार ‘पुष्‍पा’ फिल्‍म के ‘मैं झुकेगा नहीं..’ वाले स्‍टाइल में मीडिया के सामने आया। ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लोग कह रहे हैं कि पुलिस कस्‍टडी में भी अंसार की अकड़ कम नहीं हुई। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, अंसार का इतिहास दागदार रहा है। वह मारपीट के दो केस में पहले भी जेल जा चुका है। दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, गैम्‍बलिंग ऐक्‍ट और आर्म्‍स ऐक्‍ट के तहत भी अंसार पर पांच बार मुकदमा हो चुका है। बार-बार प्रिवेंटिव धाराओं में भी अंसार की गिरफ्तारी हुई है।

दिल्‍ली की एक अदालत ने अंसार और हिंसा के एक अन्‍य आरोपी, 21 साल के असलम को सोमवार तक पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया है। पुलिस को असनल के पास से पिस्‍टल भी बरामद हुई है जो कथित रूप से हिंसा में इस्‍तेमाल हुई। मामले के अन्‍य 19 आरोपियों को 14 दिन की जुडिशल कस्‍टडी में भेजने का आदेश कोर्ट ने दिया।

पुलिस ‘मास्‍टरमाइंड’ बता रही, बीवी बोली- बेकसूर है पति

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, अंसार को पहले से पता था कि शोभा यात्रा किधर से निकलेगी और उसी ने हिंसा की साजिश रची। वहीं, अंसार की बीवी शकीना ने मीडिया से बातचीत में पति को बेकसूर बताया। शकीना ने दावा किया कि लड़ाई की जानकारी मिलने पर अंसार बचाने गया था। उन्‍होंने कहा कि अंसार की तबीयत ठीक नहीं रहती, आधे शरीर में लकवा है। वहीं, पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि अंसार और उसका परिवार पिछले 12 साल से यहां रह रहा है। पड़ोसी ने दावा किया कि अंसार हमेशा उनकी ‘मदद करता है और कभी कोई झगड़ा हो तो उसे रुकवाता है।’

अंसार पूरी हिंसा का ‘मास्‍टरमाइंड’ बताया जा रहा है जबकि असलम ने बवाल के दौरान गोली चलाई। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, ‘हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार गिरफ्तार घोषित बदमाश है।’ अंसार को पहले भी मारपीट के दो मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। रोहिणी कोर्ट में रिमांड याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने दावा किया कि अंसार और असलम, दोनों को पहले से पता था कि शोभा यात्रा उस तरफ से निकलेगी। पुलिस के अनुसार, इन्‍होंने ही साजिश रची। आरोप है कि अंसार और उसके साथियों ने धार्मिक जुलूस निकाल रहे लोगों से बहस की। इसके बाद बात बढ़ी तो पथराव हो गया। उपद्रवियों ने गोलियां भी चलाईं। करीब एक घंटे तक भीड़ ने जमकर हिंसा की।

उत्तर प्रदेश

मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट

Published

on

Loading

कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।

इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।

मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।

संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।

संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को

अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।

Continue Reading

Trending