Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : दिल्ली की हैदराबाद पर आसान जीत

Published

on

आईपीएल : दिल्ली की हैदराबाद पर आसान जीत

Loading

आईपीएल : दिल्ली की हैदराबाद पर आसान जीत

हैदराबाद| दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सात विकेट से मात दी।

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 42वें मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने पहले तो हैदराबाद को 146 रनों पर सिमित किया। उसके बाद अपने बल्लेबाजों की दम पर आसान से लक्ष्य को 18.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 31 गेंदों में दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। उनके अलावा संजू सैमसन ने 34 और ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 26-26 गेंदों का सामना किया।

हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर के 46 और शिखर धवन के 34 रनों की बदौलत 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 146 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को जीत हासिल करने में परेशानी नहीं हुई। डी कॉक ने अपने नए जोड़ीदार मयंक अग्रवाल (10) के साथ पारी की शुरुआत की। मयंक मिले हुए मौके का फायदा नहीं उठा सके और चौथे ओवर की पहली गेंद पर 20 के कुल स्कोर पर आशीष नेहरा का शिकार बने।

इसके बाद करुण नायर (20) ने डी कॉक के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर 75 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर नायर मोइजेस हेनरिक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि हेनरिक्स ने डी कॉक को भी पवेलियन भेज दिया।

यहां से लगा की दिल्ली संकट में पड़ सकती है, लेकिन इस आईपीएल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनावा चुके सैमसन और ऋषभ ने टीम को संकट में पड़ने नहीं दिया और चौथे विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 72 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

सैमसन ने 19वां ओवर लेकर आए युवराज सिंह पर विजयी छक्का लगाया। सैमसन ने अपनी पारी में दो छक्के लगाए। वहीं, ऋषभ ने अपनी पारी में दौ चौके और तीन छक्के लगाए।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को वार्नर और शिखर धवन ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवरों में 67 रन जोड़े। जयंत यादव ने वार्नर को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।

केन विलियम्सन (27) ने धवन के साथ मिलकर स्कोर 98 रनों तक पहुंचाया, तभी धवन, अमित मिश्रा का शिकार होकर पवेलियन लौट गए।

दोनों सलामी बल्लेबाजों के जाने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और लगातार विकेट लेते रहे। युवराज (8) और हेनरिक्स (0), दीपेन्द्र हुड्डा (10), भुवनेश्वर कुमार (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए।

अंतिम ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में नमन ओझा (7) भी पवेलियन लौट गए। बरेंदर सरन और आशीष नेहरा एक-एक रन पर नाबाद लौटे।

हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज नाथन कल्टर नाइल रहे। उन्होंने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा मिश्रा को भी दो विकेट मिले। जयंत, मोहम्मद समी और क्रिस मौरिस ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

प्रादेशिक

ई मेल के जरिए अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के बाद अहमदाबाद के तीन स्कूलों में आज बम की धमकी मिली है। सोमवार को ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। इससे ठीक एक दिन पहले सुबह के समय एक ईमेल मिला, जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इस सूचना के मिलने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक बाहरी सर्वर से मेल भेजा गया था, जिसमें कहा गया कि जो लोग नहीं मानेंगे उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे और हम इसे बम से उड़ा देंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस धमकी पर गंभीरता से पुलिस-प्रशासन ने जांच की और स्कूलों को खाली करा कर स्कूलों की तलाशी ली गई। हालांकि यह धमकी केवल अफवाह मात्र निकली। हालांकि इस बाबत भी पुलिस की जांच जारी है।

बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस बाबत कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पुलिस विभाग सख्त एक्शन लेने की बात कह रहा है। जिस ईमेल आईडी से मेल भेजा गया है, उसकी भी जांच की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कुछ भी अज्ञात मिले या दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

Continue Reading

Trending