Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

समाज के अभावग्रस्त लोगों की उम्मीद बना लखनऊ के कल्याणपुर का Eurokids स्कूल

Published

on

लखनऊ 

Loading

लखनऊ के कल्याणपुर में स्थित Eurokids स्कूल ने पांच अक्टूबर 2018 को आयोजित हुए “DaanUtsav” अभियान का हिस्सा बनकर स्कूल के शिक्षकों, केंद्र प्रमुख, प्रबंधन और छात्रों के अभिवावकों की मदद से Shri Ram Audhyogic Anathalaya , Sector I, Aliganj, Lucknow के बच्चों व लोगों की ज़रूरतों को पूरा किया।

स्कूल ने अनाथालय में 20 किलोग्राम चावल, 35 किलो गेहूं का आटा, 12 किलोग्राम दालें, रिफाइंड अॉयल, बिस्कुट, चॉकलेट और FMCG उत्पादों को बड़ी संख्या वितरित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय की ओर से अनाथालय में रहने वाले लोगों की इच्छाएं जैसे कि केंद्र पर साल भर के लिए टीवी रिचार्ज, गुड़िया, कलाई पर बांधने वाली घड़ियां और एक साइकिल को पूरा किया गया।

Eurokids स्कूल लखनऊ में दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक चल रहे ‘दान उत्सव’ अभियान ( festival of giving ) की हिस्सा बना है। दान उत्सव हर वर्ष अक्टूबर के महीने में पहले सप्ताह में आयोजित किया जाता है। यह आयोजन वर्ष 2009 में भारत भर में गैर सरकारी संगठनों, निगमों, शिक्षाविदों, कलाकारों और स्वयंसेवकों के एक समूह ने शुरू किया था।

दान उत्सव में लोग समाज में रह रहे गरीब वर्ग के लोगों की मदद के लिए उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के साथ साथ उनकी आर्थिक मदद भी करते हैं। यह अभियान पूरी तरह से स्वयंसेवकों की ओर से संचालित किया जाता है। Eurokids स्कूल भी ये अभियान ( Festival of giving) एक अक्टूबर से छ: अक्टूबर तक माना रहा है।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending