Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मध्य प्रदेशः हार के बाद बीजेपी नेता का विवादित बयान, कहा-जिसने वोट नहीं दिया उसे…

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता से बेदखल हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अभी तक अपनी हार पर यकीन नहीं हो पा रहा है। बता दें कि मध्य प्रदेश के चुनावी नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी।

11 तारीख को शुरू हुई मतगणना 24 घंटे तक चली जिसके बाद ही सभी सीटों के नतीजे आ सके। 12 दिसबंर को आए नतीजों में बीजेपी को 109 सीट मिली वही कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की।

15 साल के बाद सरकार से बाहर जाते ही बीजेपी की एक नेता का विवादित बयान सामने आया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का एक विवादित बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

इस विडियो में चिटनीस कह रही हैं कि जिन्होंने उन्हें और उनकी पार्टी को वोट नहीं दिया है उसे अगर वह रुला न दें तो उनका नाम चिटनीस नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विडियो बुधवार रात शहर के कमल चौराहे पर एक सभा को संबोधित करने के दौरान का है।

इस सभा में चिटनीस कह रही हैं की मंत्री पूर्व हो सकता है, सांसद पूर्व हो सकता है, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व हो सकता है, लेकिन बहन पूर्व नहीं हो सकती। जिनकी दुर्भावना, बेवकूफी के कारण सरकार नहीं बनी, मैं ये नहीं कहती कि उनको माफ करो, लेकिन मर्यादा का उल्लंघन मत करो।

आपको कोई डरा नहीं पाएगा। किसी ने अफवाह फैला दी कि मुझे हार्ट अटैक आया। बुरहानपुर से इंदौर और दिल्ली भेजा गया है। बता दें कि इस सभा में नंदू भैया मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

हालांकि पूर्व मंत्री ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसपर अपनी सफाई भी दी है। उनका कहना है कि धमकी नहीं, मैंने तो प्यार से सेवा करने की बात की थी, जिसको गलत समझ लिया गया।

मेरी बात को अधूरा ही लिया गया है, बाकी हिस्सा एडिट कर दिया गया है। मैंने लोगों से कहा था- विधायक नहीं रहूंगी तो वेतन नहीं मिलेगा, लेकिन प्यार की पेंशन से इतनी सेवा करूंगी कि वोट न देने वालों को रुला दूंगी।

इसे गलत संदर्भ में प्रचारित किया जा रहा है। धमकी देने का सवाल ही नहीं है। मैंने ही जनता को धन्यवाद देने के लिए आभार सभा रखी थी। अगर किसी ने ऐसा नारा (नंदू भैया मुर्दाबाद) लगाया है तो मैं इसका समर्थन नहीं करती।

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending