Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र में तेज हवा चलने से बढ़ी ठंड

Published

on

Loading

23jamweather2_175438-Croppedभोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर मंगलवार को हवा चलने की वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में राज्य के कई हिस्सों में कोहरा छाने की संभावना जताई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार की सुबह ठंड रही। आसमान साफ होने से धूप खिली रही, जिसने ठंड से राहत दिलाई। मौसम में आए बदलाव की वजह जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी है। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 24 घंटों में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर आदि में कोहरा छा सकता है।

राज्य में मौसम में बदलाव का दौर जारी है, ठंड का असर फिर बढ़ने लगा है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 13 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 9.1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 24.9 और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending