Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बॉलीवुड को कमर कसनी होगी : अनुराग कश्यप

Published

on

बॉलीवुड को कमर कसनी होगी : अनुराग कश्यप

Loading

बॉलीवुड को कमर कसनी होगी : अनुराग कश्यपउमा रामसुब्रमण्यम

मुंबई| ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गैंग्स ऑफ वासीपुर’ जैसी फिल्मों के निर्देशक फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना है कि हिंदी फिल्म उद्योग को अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए अपनी कमर कसनी होगी, क्योंकि क्षेत्रीय सिनेमा उसके लिए लगातार ‘खतरा’ बनता जा रहा है। साथ ही हॉलीवुड भी अपनी डब्ड फिल्मों के जरिए बॉलीवुड पर कब्जा जमा सकता है। कश्यप ने यहां आईएएनएस से कहा, “हमें हर तरफ से खतरा है, क्योंकि हम अन्य सभी की तुलना में ज्यादा औसत दर्जे के हैं। हमें अपनी इस कमी को दूर करना होगा और अपनी कमर कसनी होगी। क्षेत्रीय सिनेमा हमारे लिए और खतरा बनेगा। बॉलीवुड को और मेहनत करनी होगी।”

उन्होंने कहा, “क्षेत्रीय फिल्मों के अलावा, हॉलीवुड भी अपना सिक्का चलाएगा, क्योंकि उन्होंने सब कुछ डब करना शुरू कर दिया है। हमें अपनी सामग्री को बेहतर बनाना होगा।”

अच्छी सामग्री से भरपूर क्षेत्रीय सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर पैसा बटोर रहा है। ‘सैराट’ (मराठी), ‘तिथि'(कन्नड़) और ‘कम्माट्टी पादम’ (मलयालम) जैसी फिल्मों को बेहद सराहना मिल रही है।

कश्यप मानते हैं कि हॉलीवुड के विपरीत बॉलीवुड स्टार आधारित बाजार है।

उन्होंने कहा, “पश्चिम में कई बार आपको स्टार्स की जरूरत होती है। (लेकिन) जब फिल्म बड़ी होती है, तो आप नए कलाकार को लेते हैं। हॉलीवुड में उन्हें फिल्म पर भरोसा होता है, तो वे नए कलाकार को लेते हैं। यहां जब फिल्म बड़ी होती है, तो वे स्टार को लेते हैं, क्योंकि उन्हें फिल्म पर भरोसा नहीं होता। बॉलीवुड स्टार्स से जुड़ा बाजार है।”

फिल्मकार ने यह भी कहा कि उन्हें विवाद पसंद नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “मैं स्पष्ट बात करता हूं। मुझे विवाद पसंद नहीं हैं। आज हर किसी के अपने विचार हैं और विचारों के सागर में विवाद महत्व नहीं रखते।”

फिल्मकार ने कहा, “मैं अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं और मेरा ध्यान काम और मेरे परिवार पर है। अब मैं 43 का हो चुका हूं और मैंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ देखा है। मेरा पूरा ध्यान मेरी अपनी खुशी पर है।”

अनुराग की आखिरी फिल्म ‘बांबे वेलवेट’ को उतनी सफलता नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

उन्होंने कहा कि उनकी बॉलीवुड यात्रा उतार-चढ़ाव भरी रही है।

फिल्मकार ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं अपनी यात्रा में कुछ बदलना नहीं चाहता। मैं खुश हूं, मैं जो चाहता हूं अगर मैं वह कर पाता हूं तो यह काफी संतोषजनक है। मैं अपना मालिक खुद हूं।”

अनुराग इन दिनों सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित अपनी आगामी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने कुख्यात सीरियल किलर का किरदार निभाया है।

उन्होंने कहा, “मुझे अपराध पर आधारित फिल्में बनाना पसंद है। एक निर्देशक के तौर पर मैंने यह शैली कभी नहीं छोड़ी। अपराध मुझे आकर्षित करता है।”

‘रमन राघव 2.0’ 24 जून को रिलीज होगी।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending