Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

Breaking News : सत्ताधारी पार्टी के कार्यालय में हुआ विस्फोट, दो की मौत

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में हुए एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर जिले के नारायणगढ़ इलाके में तृणमूल के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले एक घर में गुरुवार सुबह विस्फोट हुआ। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता अंदर मौजूद थे।

उच्च तीव्रता के विस्फोट से पार्टी कार्यालय की दीवारें आंशिक रूप से ढह गईं और पड़ोसी घरों की दीवारों में भी दरारें आ गईं। नारायणगढ़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। हालांकि, विस्फोट के कारणों का अभी पता लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी कार्यालय के अंदर क्रूड बमों का संग्रह किए जाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने पुष्टि की कि घटना में मारे गए या घायल सभी लोग पार्टी कार्यकर्ता थे और दावा किया कि पार्टी ने प्रशासन से विस्फोट में शामिल लोगों का पता लगाने व इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत मैती ने कहा, हमारे पार्टी के दो कार्यकर्ता सुदीप्तो घोष व बिमल चौधरी गुरुवार को विस्फोट में मारे गए। छह अन्य लोग घायल हैं, जिसमें से दो को कोलकाता रेफर किया गया है, क्योंकि उनकी हालत गंभीर है।

उन्होंने कहा, हमने पार्टी आलाकमान को घटना के बारे सूचित कर दिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विस्फोट के लिए कौन जिम्मेदार हो सकता है। इसमें बाहर के अराजक तत्व शामिल हो सकते हैं। हमने प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने व दंडित करने की अपील की है।

तृणमूल कार्यालय में विस्फोट की घटना ऐसे समय में हुई है, जब पार्टी एक सप्ताह बाद 16 ग्राम पंचायत सीटों में से 11 में अपने बोर्ड गठित करने वाली है। विपक्षी दलों का दावा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के अंदर गुटबाजी इसके लिए जिम्मेदार है।

(Input- IANS / Edited- Aaj ki khabar)

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending