Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अगर Tik Tok पर बनाते हैं वीडियो तो हो जाएं सावधान, सरकार करने जा रही है बड़ी कार्रवाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों टिक टॉक ऐप तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लोगों में इस ऐप के लिए दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बच्चे तो बच्चे बूढ़े भी इसके जरिए अपना टैलेंट दिखा रहे हैं।

जहां एक ओर भारत में यह ऐप तेजी से लोकप्रिय हो रहा है वहीं अब इस पर देश की संस्कृति और अश्लीलता फैलाने के आरोप भी लग रहे हैं।

ऐप को लेकर बात इस कदर बढ़ गई है कि तमिलनाडु सरकार अब इस ऐप को बैन कराने के लिए केंद्र सरकार से बात करने की योजना बना रही है।

इस बारे में तमिलनाडु राज्य के सूचना और प्रसारण मंत्री एम. मणिकंदन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार टिक टॉक ऐप को बैन करने पर विचार कर रही है। क्योंकि इस ऐप से तमिल संस्कृति को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य की कई राजनीतिक पार्टियों ने इस बारे में चिंता जताई है। इसलिए ब्लू व्हेल गेम को जिस तरह प्रतिबंधित किया गया है उसी तरह टिक टॉक को भी बैन किया जाए।

मंत्री एम. मणिकंदन ने यह भी कहा कि इस ऐप से बच्चे और युवा इससे गुमराह हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से ऐप को बैन करने की मांग उठाने की भी बात कही है।

वहीं एआईडीएमके नेताओं की मानें तो टिक- टॉक से कानून-व्यवस्था में समस्याएं पैदा हो रही है। लोग इस ऐप के चक्कर में अपनी जान भी खतरे में डाल रहे हैं। अब तक कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों की मौत हुई है।

इस बारे में विधायक थमीमुन अंसारी का कहना है कि टिक टॉक पर बहुत से लोग अश्लील गतिविधि चला रहे हैं। इसलिए तमिलनाडु में इस ऐप को बैन कर देना चाहिए। इसके लिए तमिलनाडु सरकार आगे केंद्र सरकार से बात करे।

नेशनल

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने वापस लिया नामांकन, बीजेपी में होंगे शामिल

Published

on

Loading

इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले ही इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अक्षय कांति के इस फैसले फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कलेक्टर कार्यालय में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने उन्होंने अपना पर्चा वापस लिया। इस दौरान बीजेपी के नेता रमेश मेंदोला भी साथ थे। इसके बाद में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला के साथ भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि बम भाजपा की सदस्‍यता लेंगे।

इंदौर कैलाश विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है। विजयवर्गीय इंदौर 1 से विधायक हैं। उन्होंने एक्स पर अक्षय कांति बम की तस्वीर के साथ लिखा, ”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है।”

इसके बाद इंदौर सीट पर अब भाजपा के लिए मैदान लगभग साफ हो गया है, उसके सामने निर्दलीय और अन्य दलों के अलावा कोई प्रत्याशी नहीं बचा। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम ने कहा कि जब से उन्होंने नामांकन जमा किया था, तब से ही कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉर्म भरने के बाद से ही कांग्रेस अक्षय कांति पर दबाव बना रही थी।

Continue Reading

Trending