Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अमिताभ ने ‘बाजीराव..’ को सराहा, ‘दिलवाले’ देखने की है ख्वाहिश

Published

on

Loading

मुंबई| मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की काफी तारीफ की और साथ ही शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले’ देखने की ख्वाहिश भी जताई। अमिताभ ने भंसाली को ‘मास्टर बिहाइंड द कैमरा’ बताया और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को अति प्रतिभावान बताया।

बॉलीवुड के 73 वर्षीय कलाकार ने मंगलवार को ट्वीट किया, “कैमरे के पीछे के मास्टरमाइंड और असाधारण प्रतिभा के धनी कलाकारों द्वारा बनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को देखकर काफी खुशी हुई।”

अमिताभ ने रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को असाधारण प्रतिभा के धनी कलाकार कहा।

अमिताभ ने यह भी साझा किया कि वह रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दिलवाले’ भी देखना चाहते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, “और मैं ‘दिलवाले’ फिल्म भी देखना चाहता हूं। मैंने शाहरुख, काजोल से बीती रात यह वादा किया।”

अमिताभ इस समय कोलकाता में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विद्या बालन के साथ आगामी फिल्म ‘टीई3एन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसके अलावा अमिताभ को बिजय नाम्बियार की आगामी फिल्म ‘वजीर’ में देखा जाएगा। इस फिल्म में फरहान अख्तर, नील नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म अगले साल आठ जनवरी को रिलीज होगी।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending