Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र में भीषण सड़क हादसा, 7 मरे

Published

on

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलीबाग, भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत

Loading

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलीबाग, भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलीबाग में सोमवार देर रात मारुति वैन और कार की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एम्बुलेंस मंगाकर 16 घायलों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। वहां डक्टरों ने दो बच्चियों, एक महिला और चार पुरुषों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, पारा के उद्घतखेड़ा निवासी कल्याण यादव की सोमवार को शादी थी। बारात पीजीआई थाना क्षेत्र के बिरूरा गांव आई थी। तेलीबाग में वीआईपी रोड पर रामभरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज के गेट नंबर-दो के पास मारुति वैन सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई।

हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 9 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। पुलिस उप निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार कृष्णानगर में विशेश्वर नगर निवासी योगेन्द्र तिवारी के नाम पर पंजीकृत है। कार में तिवारी परिवार के एक दंपति, दो बच्चियां, एक बच्चा और चालक सवार थे। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending