Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

देसी के आगे ‘फिरंगी’ गाने फीके

Published

on

Loading

प्रशांत कुमार 

नई दिल्ली| दिल्लीवासी पार्टियों में भले टिएस्टो व डेविड गेट्टा सरीखे अंतर्राष्ट्रीय डिस्क जॉकी (डीजे) की धुनों पर जमकर थिरकते हैं, लेकिन जब सवाल ‘असल’ पार्टी को हो तो बॉलीवुड व पंजाबी गाने ही उनकी पहली व आखिरी पसंद हैं। यह कहना है, दिल्ली के नाइटक्लबों के मालिकों व उनमें म्यूजिक प्ले करने वाले डीजे का।

क्रिसमस वाली रात भी दिल्ली के विभिन्न पब व बार में खूब भीड़ उमड़ी और लोग बॉलीवुड व पंजाबी गाने बजाने की फरमाइश करते रहे, लेकिन डीजे अपने मर्जी से गाने बजाते रहे। इस वजह से कई जगहों पर लोगों व डीजे में जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई।

यहां ‘माय बार हेडक्वार्ट्स’ में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहीं व मनपसंद गाने न बजाए जाने से खफा सोनल ने कहा, “डीजे व पब मालिक का अपनी मर्जी से म्यूजिक प्ले करना बहुत खराब बात है। हमने डीजे से पंजाबी गाने बजाने का अनुरोध किया, लेकिन वह अपने मनमाफिक गाने बजाता रहा। एंट्री पर अच्छे खासे पैसे खर्च करने के बाद यह सब झेलना बहुत बुरा लगता है।”

अधिकांश डीजे व रेस्तरां मालिकों ने कहा कि उनसे क्लब में अंतर्राष्ट्रीय गायकों के गाने, ताजातरीन बॉलीवुड गाने व पंजाबी गाने बजाने की मांग की जाती है।

यह पूछे जाने पर कि ‘पार्टी रॉकर्स’ का ख्याल रखने की दिशा में आपकी क्या योजना है? जवाब में पैंपफिलॉस के मालिक यशील आनंद सिंह ने कहा, “हमारे पास उनके लिए दो अलग-अलग शैलियों (बॉलीवुड व कमर्शियल) के गाने हैं। अलग-अलग प्राथमिकता व पसंद वाले लोग हिंदी व अंग्रेजी दोनों गानों का लुत्फ उठा सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि जश्नी कार्यक्रमों के लिए सही गाने व थीम ही नहीं, बल्कि सही डीजे का चुनाव करने में भी बहुत दिमाग व मेहनत लगती है।

यशील ने आईएएनएस को बताया, “हम हमारे मेहमानों की मांग व प्राथमिकता के आधार पर म्यूजिक थीम चुनते हैं। स्पेशल नाइट के लिए डीजे का चुनाव करना भी बहुत मेहनत वाला काम है। हम उनके सैंपल को सुनने के बाद ही उन पर आखिरी फैसला लेते हैं।”

डीजे सात्विक अरोड़ा ने कहा, “दिल्ली के लोगों को रैपर हनी सिंह व बादशाह के गाने बॉलीवुड तड़के में पंजाबी मिक्स के साथ अच्छे लगते हैं। वहीं बॉलीवुड गानों में उन्हें ताजातरीन व नए गानों पर थिरकना अच्छा लगता है।”

हॉलीवुड गानों में लोगों की प्राथमिकता के बारे में पूछे जाने पर डीजे सैम ने कहा, “इंग्लिश में डेविड गेट्टा के गाने शीर्ष पर हैं। हमें कमर्शियल गाने बजाने की दरख्वास्त ज्यादातर युवाओं की ओर से आती है।”

अधिकांश दिल्ली वाले पार्टियां करने के लिए हौज खास गांव, कनॉट प्लेस और ग्रेटर कैलाश जैसी जगहों का रुख करते हैं।

प्रादेशिक

ग्रेटर नोएडा में CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना इलाके में सोमवार की रात सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर फॉर्च्यूनर सवार तीन हमलावरों ने गाजियाबाद के अमन कसाना को लाठी-अण्डों से इतना पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि इस हत्या के आरोप में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

हत्या की ये घटना सोमवार देर रात ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर इलाके की है। यहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर गाजियाबाद का 22 साल का निवासी अमन सीएनजी भरवाने के लिए आया था। हालांकि, यहां कतार में लगने के लिए उसका विवाद खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से हो गया।

कतार में लगने को लेकर हुए विवाद में अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर अमन से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने अमन के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद घायल अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि अमन के परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की वारदात में शामिल अजय और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending