Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुलायम के बर्थडे पर दिखा ‘अमर प्रेम’, समधी लालू रहे नदारद

Published

on

Loading

-सपा प्रमुख बोले- समाजवाद का मतलब भूखा नंगा, नहीं बल्कि संपन्नता है

सैफई (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को रात के 12 बजते ही सैफई में जानी-मानी हस्तियों के बीच शाही अंदाज में अपना 76वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर एक बार फिर मुलायम का ‘अमर प्रेम’ दिखा। केक काटने के लिए मुलायम अमर सिंह के साथ ही स्टेज पर पहुंचे और 77 किलो का केक काटा। अमर ने ही उन्हें केक का पहला टुकड़ा खिलाया। अमर सिंह ने ही सपा महासचिव रामगोपाल यादव और बाकी लोगों को स्टेज पर बुलाया। जन्मदिन केक काटने से पहले मुलायम ने कहा, ‘समाजवाद का मतलब भूखा नंगा, नहीं बल्कि संपन्नता है।’

इस कार्यक्रम के लिए सैफई के एथलेटिक्स स्टेडियम में खासतौर से एक आलीशान स्टेज तैयार किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आजम खान बर्थडे केक कटने के काफी देर बाद आए, जबकि मुलायम के समधी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव प्रोग्राम से नदारद रहे। अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, सलमान खान, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी भी नहीं पहुंचे। कहा जाता है कि इन सबको आमंत्रित किया गया था। चर्चा है कि शुक्रवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारेाह में मुलायम यादव के नहीं जाने के कारण लालू शनिवार के कार्यक्रम में नहीं आए, लेकिन मुलायम की बहू और सांसद डिंपल यादव सहित तमाम सपा नेताओं ने इस मुद्दे को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि पूरे प्रदेश से लोग नेताजी का जन्मदिन मनाने के लिए सैफई पहुंचे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता के जन्मदिन पर खासतौर से तैयारी की। आयोजन को खास बनाने के लिए संगीतकार एआर रहमान, जावेद अली, ए.हरिहरन ने अपनी टीम के दो सौ से अधिक कलाकारों के साथ स्वर लहरियों से मेहमानों का मनोरंजन किया। जश्न की शुरुआत ‘जय हो’ गाने से हुई। लोग तालियां बजा उठे और ‘रहमान रहमान’ की चारों तरफ गूंज होने लगी। रहमान के साथ परफॉर्म करने पहुंचे गायक हरिहरन ने भी सबका पसंदीदा गाना ‘रोजा जानेमन’ गाकर समां बांध दिया। इसके बाद एक के बाद एक गाने होते गए और लोग तालियां बजाते रहे।

इसके पहले सपा मुखिया के ‘पर्यावरण प्रेम’ को देखते हुए वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। खुद मुलायम ने भी पौधा रोपा। मुख्यमंत्री अखिलेश ने मीडिया से कहा, “उप्र में इस बार ग्रीन यूपी अभियान के साथ पिताजी के जन्मदिन के मौके पर पेड़ लगाए जा रहे हैं। जनता नेताजी को बहुत प्यार करती है। लोग उनसे किस कदर प्यार करते हैं, वह बताने की आवश्यकता नहीं है।” उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने हमेशा ही उप्र की बेहतरी के लिए काम किया है और इसी काम को समाजवादी आगे बढ़ा रहे हैं।

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending