Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मैगी की टक्कर में पतंजलि ने बाजार में उतारा आटा नूडल्स

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने सोमवार को आधिकारिक रूप से आटा नूडल्स बाजार में उतार दिया। इसके 70 ग्राम पैकेट की कीमत 15 रुपये रखी गई है। मैगी की बाजार में वापसी के एक सप्ताह बाद बाबा रामदेव ने अपना यह उत्पाद बाजार में पेश किया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक ने तय खाद्य मानकों पर मैगी के खरा नहीं उतरने पर इस पर पाबंदी लगा दी थी। हालांकि बाद में फिर से हुई जांच में इसे मानकों के अनुरूप पाया गया, जिसके बाद पिछले सप्ताह ही मैगी को बाजार में फिर से उतारने की अनुमति दे दी गई।

आटा नूडल्स को बाजार में पेशकर पतंजलि ने बाजार की खाद्य उत्पाद श्रेणी में भी पदार्पण कर दिया है। इससे पहले पतंजलि ने ट्रॉपिकाना के फलों के जूस, केलॉग के फलों एवं अन्न के मिश्रण (मुसली) और कॉर्नफ्लेक्स, मोंडेलेज की कैडबरी जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को टक्कर देने के लिए घरेलू बाजार में अपने उत्पाद उतारे हैं। इसके साथ ही उसके सौंदर्य प्रसाधन और घरेलू आयुर्वेदिक ब्रांड भी बाजार में पेश हैं।

पतंजलि ने पिछले महीने ही किशोर बियानी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह के साथ समझौते की घोषणा की थी। इस समझौते के तहत पतंजलि देशभर के 240 शहरों में बिग बाजार और नीलगिरी सुपरमार्केट के जरिये अपने नूडल्स बेचेगी। पतंजलि ने इसी तरह का समझौता रिलायंस फ्रेश के साथ भी किया है।

रामदेव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया, “नूडल्स और अन्य उत्पादों की बिक्री से कमाए गए मुनाफे का उपयोग गरीब बच्चों की शिक्षा में किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में बने स्वास्थ्यकारी उत्पादों को पेश करने के उद्देश्य से आटा नूडल्स को बाजार में उतारा गया। बाबा बोले, “हम अगले एक साल में देशभर में छह से सात बड़ी उत्पादन इकाइयों को शुरू करने की योजना बना रहे हैं। एक उत्पादन इकाई को 100-200 टन की क्षमता के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थापित किया जाएगा।”

नेशनल

चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार शामिल रहे। इनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली​​​। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

आंध्र कैबिनट के इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
पवन कल्याण- जनसेना पार्टी
लोकेश नायडू- टीडीपी
किंजरपु अत्चेन्नायुडू – बीजेपी
कोल्लु रवींद्रन – तेलुगु देशम पार्टी
नदेंडला मनोहर – जनसेना पार्टी
पोन्गुरु नारायण – तेलुगु देशम पार्टी
अनिता वंगलापुड़ी – तेलुगु देशम पार्टी
सत्य कुमार यादव – भारतीय जनता पार्टी
डॉ. निम्मला रमानायडू – तेलुगु देशम पार्टी
एन मोहम्मद फ़ारूक़ – तेलुगु देशम पार्टी
आनंद रमानारायण रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
पय्यवुला केशव – तेलुगु देशम पार्टी
अनगनि सत्य प्रसाद – तेलुगु देशम पार्टी
कोलुसु पार्थसारधि – तेलुगु देशम पार्टी
डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी – तेलुगु देशम पार्टी
गोट्टिपट्टी रवि कुमार – तेलुगु देशम पार्टी
कांडुला दुर्गेश – जनसेना पार्टी
गुम्माड़ि संध्या रानी – तेलुगु देशम पार्टी
बी सी जनारधन रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
टी जी भरत – तेलुगु देशम पार्टी
एस साविता – तेलुगु देशम पार्टी
वसम्सेट्टी सुभाष – तेलुगु देशम पार्टी
कोंडापल्लि श्रीनिवास – तेलुगु देशम पार्टी
मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी

Continue Reading

Trending