Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : सड़क हादसों में 8 की मौत 

Published

on

Loading

मुंगेर| बिहार के मुंगेर और लखीसराय जिले में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। लखीसराय जिले में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि मुंगेर में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे पैदल जा रहे 10 लोगों को रौंद दिया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

मुंगेर जिले के सफियासराय (सफियाबाद) थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने दशहरा का मेला घूमने जा रहे करीब नौ लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ट्रक मुंगेर से लखीसराय की ओर जा रहा था, तभी शिवकुंड के पास ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गया और सड़क के किनारे जा रहे लोगों को रौंद दिया।

मुंगेर के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज मुंगेर के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।

हादसे के सभी मृतक सफियासराय थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये लोग रात में मेला घूमने के लिए सड़क किनारे पैदल ही जा रहे थे। इधर लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सूर्यगढ़ा के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने गुरूवार को बताया बुधवार को मोहम्मदपुर के पास तेज रतार से जा रही दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्करर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है।

 

उत्तर प्रदेश

बिजनौर में छात्र ने महिला टीचर को मारी गोली, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

Published

on

Loading

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर महिला टीचर को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला टीचर वहीं गिर पड़ी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया।

घायल महिला टीचर की पहचान बिजनौर शहर के चौधरियान मोहल्ला निवासी कोमल देवल के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 10:35 बजे नूरपुर रोड स्थित आरसीटीआई कम्प्यूटर सेंटर में एक अध्यापिका को सेंटर में ही पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी।

सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और घायल अध्यापिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना को प्रशांत नामक छात्र ने अंजाम दिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Continue Reading

Trending