Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

15 लोगों की आंखों की रोशनी गई, जांच के आदेश

Published

on

Loading

चंडीगढ़| पंजाब सरकार ने अमृतसर जिले में एक नि:शुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिद के ऑपरेशन के बाद 15 लोगों की आंखों की रोशनी जाने के बाद शुक्रवार को मामले की जांच के आदेश दे दिए। राज्य सरकार ने आंखों की रोशनी खोने वाले प्रत्येक पीड़ित को एक लाख रुपये की अंतरिम राहत की घोषणा की है।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को गुरदासपुर जिले के घुमन चिकित्सा शिविर में हुई घटना की एक उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

अमृतसर और गुरदासपुर जिले के अधिकारियों ने कहा है कि आंखों की रोशनी गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

बादल ने प्रमुख स्वास्थ्य सचिव विन्नी महाजन को इस घटना के हर पहलू की व्यक्तिगत रूप से जांच करने के लिए कहा है।

बादल के सलाहकार हरचरण बैंस ने कहा, “उन्होंने (बादल) महाजन को घटनास्थल पर जाकर मूल्यांकन करने, नजर रखने और पीड़ितों एवं उनके परिवारों को जल्द राहत पहुंचने का निर्देश दिया है।”

बैंस ने कहा, “मुख्यमंत्री ने इस घटना में नेत्र दृष्टि खोने वाले प्रत्येक पीड़ित के परिवार को एक लाख रुपये की अंतरिम राहत देने की भी घोषणा की है। बादल ने पीड़ितों के नि:शुल्क इलाज की घोषणा करते हुए निर्देश दिया है कि सभी मरीजों का नए सिरे से इलाज कराने के लिए सरकारी स्तर पर दोबारा जांच कराई जाए।”

उल्लेखनीय है कि गुरदासपुर जिले में एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) की ओर से लगाए गए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद 15 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending