Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

…आखिरकार हिलेरी क्लिंटन ने माफी मांगी

Published

on

Loading

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अहम डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने विदेश मंत्री रहते हुए निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल को लेकर अंतत: माफी मांग ली है। इससे पहले उन्होंने यह कहते हुए प्रकरण पर माफी मांगने से इंकार किया था कि उन्होंने जो कुछ भी किया, उसकी अनुमति थी और राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में हर किसी को इसकी जानकारी थी।

हिलेरी की ओर से इस मामले पर माफी हाल में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अन्य डेमोक्रेट उम्मीदवारों के मुकाबले उनकी लोकप्रियता में गिरावट के बाद आई है। हिलेरी ने मंगलवार को ‘एबीसी न्यूज’ से एक साक्षात्कार में कहा, “वह एक गलती थी। मैं उसके लिए माफी मांगती हूं और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं। मैं हरसंभव पारदर्शी बने होने की कोशिश कर रही हूं।” उन्होंने माना कि उन्हें सरकारी कामकाज और निजी संवाद के लिए अलग-अलग ईमेल का इस्तेमाल करना चाहिए था।

इस प्रकरण पर माफी मांगते हुए हिलेरी ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि इसकी वजह से कई सवाल खड़े हुए। हिलेरी के रुख में आए इस बदलाव के बारे में राष्ट्रपति ओबामा को चुनाव प्रचार अभियान में सलाह देने वाले पूर्व शीर्ष परामर्शदाता डेविड एक्सेलरॉड का कहना है कि उन्होंने इस मामले में काफी देर की। बकौल डेविड, “उनका (हिलेरी) जवाब काफी समय बाद आया, जिसके कारण यह मामला लंबा खिंचा। अब वह सबकुछ समाप्त करने की कोशिश कर रही हैं, ताकि वह अन्य मुद्दों पर ध्यान दे सकें। लेकिन उन्हें तर्कसंगत जवाब देने की आवश्यकता है।” साक्षात्कार के दौरान हिलेरी ने राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार जो बिडेन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वह एक अच्छे राष्ट्रपति हो सकते हैं। उनके बारे में किसी तरह का संदेह नहीं है।”

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending