Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

याकूब के समर्थन में आए सलमान, फांसी की सजा का विरोध किया

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मुंबई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि याकूब को उसके भाई के अपराध की सजा नहीं दी जानी चाहिए। सलमान ने शनिवार रात एक ट्वीट में कहा, “टाइगर को फांसी दो। टाइगर के लिए उसके भाई को फांसी दी जा रही है। टाइगर कहां है? टाइगर को पकड़ो। टाइगर को फांसी दो। उसके भाई को नहीं।”

याकूब को मुंबई बम विस्फोट में दोषी ठहराया गया है और उसे 30 जुलाई को फांसी दी जानी है। इन विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 712 लोग घायल हो गए थे। याकूब इस घटना के मुख्य आरोपियों में से एक टाइगर मेमन का भाई है। टाइगर फरार है। फिल्म ‘एक था टाइगर’ के अभिनेता सलमान ने टाइगर को कायर भी कहा, जो यह जानता है कि उसकी वजह से उसके भाई को फांसी दी जा रही है।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending