Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फवाद के स्टाइल आइकन हैं डीलन और न्यूमैन

Published

on

Loading

खास स्टाइल और फैशन के लिए सराहे जाने वाले फिल्म अभिनेता फवाद खान का कहना है कि वह 1950 और 70 के दशकों के फैशन के मुरीद हैं। खासकर वह एलेन डीलन और पॉल न्यूमैन के प्रशंसक हैं। फवाद ने मंगलवार को कपड़ों के ब्रांड गिओनी के एक कार्यक्रम में कहा, “एक सभ्य पुरुष और एक नायक के लिए मेरी परिभाषा 50 और 60 के दशक की फिल्मों के नायक हैं। मेरे लिए फैशन और स्टाइल के आदर्श एलेन डीलन और पॉल न्यूमैन हैं।

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मुझपर संभ्रांत लुक वाला फैशन ज्यादा जंचता है। लेकिन मुझे समकालीन फैशन के साथ इसका मिश्रण भी पसंद है।”

गिओनी ने फवाद को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। यह फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन का प्रीमियम फैशन ब्रांड है। फवाद ने कहा, “गिओनी एक स्टाइल और फैशनपरस्त पुरुष को परिभाषित करता है।”

मनोरंजन

AK-47 से था सलमान को मारने का प्लान, पाकिस्तान से हथियार मंगवाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटर गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर मारने की प्लानिंग रची गई थी। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि सलमान के घर फायरिंग वाली घटना से एक महीने पहले सलमान को मारने का प्लान बनाया गया था, लेकिन शूटरों के पास समय से हथियार न पहुंचने के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा में रहने वाला उसका चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार, इन तीनों ने पाकिस्तान स्थित हथियार सप्लायर से एके-47, एम-16 और एके-92 समेत कई अत्याधुनिक हथियार मंगवाए थे। प्राथमिक पूछताछ में शूटरों ने अजय कश्यप नामक शख्स के बारे में बताया है, जो पाकिस्तान में रहने वाले डोगा नाम युवक के संपर्क में थे। उसके जरिए पाकिस्तान से M-16, AK-47 और AK-92 खरीदने का प्लान था। इन चारों ने सलमान खान के फार्म हाउस और शूटिंग प्लेस की रेकी की थी।

शूटरों के नाम धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना, रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान बताए जा रहे हैं। बता दें कि अप्रैल महीने में सलमान खान पर हमला करने की कोशिश हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया था। मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है।

आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थी। सुबह-सुबह दो अनजान लोगों ने सलमान खान ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

 

Continue Reading

Trending