Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीबीआई की कार्यशैली पर टिप्पणी से राज्यपाल का इंकार

Published

on

Loading

कोलकाता| पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के. एन. त्रिपाठी ने शनिवार को करोड़ों रुपयों के शारदा घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सृंजय बोस की गिरफ्तारी को जायज ठहराया, लेकिन उन्होंने इस बात पर टिप्पणी से इंकार कर दिया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) स्वतंत्र रूप से काम कर रही है या नहीं। तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के संपादक बोस को शुक्रवार को शारदा घोटाले में उनकी प्रथम दृष्टया संलिप्तता के लिए आपराधिक षडयंत्र रचने, धन की हेराफेरी और अनुचित वित्तीय लाभ हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सीबीआई के पास पर्याप्त सबूत और कारण होंगे, तभी उन्होंने बोस को गिरफ्तार किया होगा। इसलिए, मेरे लिए अभी इस मामले पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।” बाद में एक अन्य कार्यक्रम में सीबीआई की भूमिका के बारे में सवाल पूछने पर त्रिपाठी ने कहा, “यह आप सीबीआई से ही पूछें कि वह स्वतंत्रतापूर्वक काम कर रही है या किसी के दबाव में। मैं यहां सीबीआई की तरफ से उत्तर देने के लिए नहीं हूं।”

उन्होंने कहा, “सीबीआई से पूछिए। वही आपको बताएंगे। मैं सीबीआई नहीं हूं।” शारदा के प्रोमोटर और घोटाले के मास्टर माइंड सुदीप्त सेन ने पिछले साल कथित रूप से सीबीआई को पत्र लिखकर बोस पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। एक निचली अदालत ने बोस को 26 नवंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending