Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अलीगढ़ : टर्बाइन में विस्फोट, 5 कर्मियों की मौत

Published

on

लखनऊ,उत्तर-प्रदेश,अलीगढ़ जिले स्थित जवां थाना,कासिमपुर पावर हाउस,इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड,मुख्यमंत्री

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले स्थित जवां थाना क्षेत्र के उत्पादन निगम लिमिटेड के कासिमपुर पावर हाउस में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बंद पड़ी 250 मेगावाट की एक यूनिट की ओवरहॉलिंग के दौरान टर्बाइन में हाइड्रोजन गैस लीक होने की वजह से विस्फोट हो गया। इस हादसे में पांच कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घायलों को कासिमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसा काफी बड़ा था, लिहाजा मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी बलकार सिंह ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। हादसे के तुरंत बाद पावर हाउस को बंद कर दिया गया था। मीडिया को भी अंदर जाने से रोक दिया गया। इससे लोग भड़क गए। उन्होंने पावर हाउस के सामने हंगामा कर दिया। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग हंगामा मचाते रहे।

गौरतलब है कि कासिमपुर में उत्पादन निगम की 660 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाला पावर हाउस है। वर्तमान में यहां सिर्फ 250 मेगावाट की एक यूनिट चल रही है, जबकि 250 मेगावाट की दूसरी यूनिट की भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के अधिकारी और कर्मचारी ओवरहॉलिंग कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending