Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली पुलिस रखेगी पेड़ों पर नजर

Published

on

Jantar-mantar-rally-place

Loading

रजनीश सिंह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (आप) की रैली में राजस्थान के एक किसान ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली थी। अब दिल्ली पुलिस की निगाह राजधानी के पेड़ों, खासकर जंतर मंतर इलाके के पेड़ों पर है, ताकि भविष्य में प्रदर्शनों के दौरान इस तरह की घटनाएं दोबारा न होने पाएं।

ज्ञात हो कि बीते 22 अप्रैल को नरेंद्र मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ आप की रैली में राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह ने एक पेड़ से लटककर जान दे दी थी। 17वीं सदी में निर्मित दर्शनीय स्थल जंतर मंतर, जो राजधानी का विख्यात प्रदर्शन स्थल बन चुका है, वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खास निर्देश दिए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को विशेष निर्देश जारी किए गए, जब मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान लगभग 50 साल उम्र का एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर नारे लगाने लगा। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को बलपूर्वक नीचे उतारा गया।

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) विजय सिंह ने बताया कि जंतर मंतर पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदर्शनों के दौरान आसपास के पेड़ों पर विशेष रूप से निगाह रखें। सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य राजस्थान के किसान द्वारा की गई आत्महत्या की पुनरावृत्ति रोकना है।” सिंह ने हालांकि कहा कि पेड़ों पर चढ़ने वाले लोगों पर निगाह रखने के लिए कोई विशेष दल गठित नहीं किया गया है, लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मी पेड़ों पर निगाह रखेंगे। यह पूछे जाने पर कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान किसी व्यक्ति को पेड़ पर चढ़ता देख पुलिस क्या कदम उठाएगी, सिंह ने बताया, “हमने अपने अधिकारियों से कहा है कि इसकी सूचना तत्काल संबंद्धित बचाव विभाग को दें, ताकि व्यक्ति को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा जा सके।”

सिंह ने यह भी बताया कि पुलिस ने बचाव विभाग से आग्रह किया है कि जंतर मंतर पर आपातकालीन स्थिति के लिए अपना एक वाहन तैनात करें। गजेंद्र सिंह आत्महत्या मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को जोर पकड़ता देख मामले के जल्द से जल्द निपटारे के लिए इसे अपराध शाखा को हस्तांतरित कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने मामले की एक प्राथमिकी भी दर्ज की है, जिसमें आप के समर्थकों और नेताओं पर किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, LLB की कर रहा था पढ़ाई

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विजय दांगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को उसके पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट के अनुसार उसका अपने दोस्त से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।

मृतक का नाम विजय बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि ‘मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं घरवालों को परेशान ना करें’, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक विजय की उम्र 19 साल बताई जा रही है।

मृतक विजय इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड के पीछे दोस्ती का कारण सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक शव को सोमवार रात को ही पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद विजय का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यहां विधायक के रिश्तेदार भी पहुंच चुके हैं। विजय के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है, उन्हे समझ ही नहीं आ रहा उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। विजय ने अपने सुसाइड नोट में घर वालों से माफी मांगी है। विजय का एक बड़ा भाई और है जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

Continue Reading

Trending